Redmi Turbo 5: Android v16 और 50MP ड्यूल कैमरा के साथ धूम मचाएगा रेडमी का ये फ्लगैशिप फ़ोन

Redmi Turbo 5: रेडमी ने कन्फर्म किया कि Turbo 5 को भारत में Mediatek Dimensity 8500 Ultra प्रोसेसर के साथ लांच किया जा सकता है, जो गेमिंग यूजर के लिए काफी शानदार रहने वाला है। इस डिवाइस को भारतीय बाजार में Redmi Turbo 5 Pro के सक्सेसर पर लांच किया जा सकता है। 

फिलहाल इसके लांच डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द इस डिवाइस को इंडियन मार्केट में पेश किया जायेगा, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।  

Redmi Turbo 5 Launch Date and Price
Redmi Turbo 5 Launch Date and Price

Redmi Turbo 5 के लांच डेट व संभावित कीमत

रेडमी के तरफ से अपकमिंग हैंडसेट Redmi Turbo 5 के लांच डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, दावा किया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को बहुत जल्द भारतीय बाजार में लांच किया जायेगा। कंपनी ने इसके कीमत को लेकर भी कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। एक संभावित तौर पर इस फ़ोन को ₹34,990 की शुरूआती कीमत पर लांच किया जा सकता है। 

Redmi Turbo 5 के संभावित फीचर्स 

रेडमी के इस अपकमिंग फ़ोन का डिजाइन मेटल मिडिल फ्रेम के साथ देखने को मिल सकता है। यह डिवाइस को काफी मजबूत और टिकाऊ बनाता है। इसके कलर वैरियंट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, दावा किया जा रहा है कि यह फ़ोन लाइटवेट लुक के साथ मार्केट में एंट्री करेगा। 

Redmi Turbo 5 में 6.6-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रेज्युलेशन पिक्सल 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz या 144Hz हो सकता है। पुराने फ़ोन की तुलना में इसका डिस्प्ले काफी शानदार होने वाला है। इसमें 6500mAh से 7000mAh की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 100W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस रहेगा। 

Redmi Turbo 5 AI Feature
Redmi Turbo 5 AI Feature

Redmi Turbo 5 में मिल सकते है AI फीचर्स

टेक-गैजेट्स के कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि इस डिवाइस में कई तरह के AI फीचर्स मिल सकते है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें AI Interpreter, Browsing Assist, Note Assist, Circle to Search, Generative Edit और Edit Suggestions जैसे फीचर्स मिल सकते है। इसके आलावा, इस डिवाइस  में AI Camera, AI Optimizer, AI Eye Protection और AI Clear Voice फीचर्स को भी शामिल करेगा।

ये भी पढ़े !

16GB रैम और 7550mAh बैटरी के साथ जल्द लांच होगा Redmi Turbo 4 Pro, जानें डिटेल

कन्फर्म हुआ Oppo K13 Turbo Series के लांच डेट, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

सस्ते में धमाल मचाने आ रहा है iPhone 17e, लांच से पहले सामने आई ये फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।