Oppo K13 Turbo Series Launched: चीन की मशहूर टेक-गैजेट्स कंपनी Oppo ने K13 Turbo सीरीज को लांच कर दिया है। इस सीरीज में दो मॉडल देखने को मिलेंगे, जिसमे Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro शामिल हैं।
यह सीरीज उन यूजर के लिए लांच किया गया है, जो ज्यादा देर तक फ़ोन का इस्तेमाल करते है। इसके आलावा, गेमिंग और फोटोग्राफी के लिए भी यह सीरीज बेहतरीन विकल्प साबित होगा, तो आइये इनके बारे में जानते है।

Oppo K13 Turbo Series स्पेसिफिकेशन्स
दोनों ही डिवाइस में 6.80 इंच की AMOLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले शामिल किया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,600 निट्स तक की पिक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है। इसके आलावा, दोनों ही स्मार्टफोन में एक्टिव कूलिंग फैन और रियर पैनल पर RGB लाइट्स का इस्तेमाल किया गया हैं।
आप दावे के साथ कह सकते है कि यह स्मार्टफोन गेमिंग यूजर के लिए बहुत खास रहने वाला है। इस सीरीज में सिल्वर, ब्लैक और पर्पल जैसे तीन कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है। पावर बैकअप के लिए दोनों ही फ़ोन्स में 7000mAh की बाहुबली बैटरी दिया गया है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता हैं।
Oppo K13 Turbo Series में मिलेंगे दो अलग-अलग प्रोसेसर
K13 Turbo में Mediatek Dimensity 8450 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 3.25 GHz तकनीक पर रन करता है। वहीँ, K13 Turbo Pro में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8s Gen4 का पावरफुल प्रोसेसर मिल जाता है, जो 3.2 GHz टेक्नोलॉजी से लैस है। दोनों ही फ़ोन्स में 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिल जाता है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिहाज से दोनों ही फ़ोन्स अच्छा रिपॉन्स प्रदान करता है।

Oppo K13 Turbo Series की कीमत
ओप्पो ने K13 Turbo को दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 12GB + 256GB और 16GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इसके बेस वैरियंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग ₹21,600) और टॉप वैरियंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग ₹24,000) है।
वहीँ, K13 Turbo Pro को चार स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 12GB + 256GB, 16GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इसके पहले वैरियंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग ₹24,000), दूसरे वैरियंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग ₹26,400), तीसरे वैरियंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग ₹28,800) और टॉप वैरियंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग ₹32,500) रखा गया है।
ये भी पढ़े !
Samsung Galaxy S26 Ultra अगले साल होगा लांच, मिलेगा 200MP कैमरा के साथ ये धांसू फीचर्स
OPPO K13 Review: 18,000 रूपए के बजट में आपके लिए कितना है बेस्ट ?, यहां समझें
Samsung Galaxy S26 Series अगले साल देगा दस्तक, कैमरा सेंसर में होगा बड़ा बदलाव