OnePlus Pad Lite Launched: अगर आप किफायती कीमत पर वनप्लस का नया टेबलेट खरीदने का प्लान बना रहे है तो Pad Lite आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है। कपंनी ने इस टेबलेट को भारत में 23 जुलाई को लांच किया है।
अगर आप एक स्टूडेंट्स, मल्टीटास्किंग यूजर्स या फिर ऑफ़िस वर्कर्स है तो इस टेबलेट को जरूर चुने। इसमें OxygenOS 15.0.1 सॉफ्टवेयर अपडेट, 80 घंटे तक का बैटरी बैकअप और 11 इंच का IPS डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। इस टेबलेट की शुरूआती कीमत 12,999 रुपये रखा गया है।

मिलेगा 90Hz रिफ्रेश रेट वाला स्मूद डिस्प्ले
OnePlus Pad Lite में 11 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 1920 × 1200 पिक्सल है। इसके आलावा, इस डिस्प्ले का रिफ्रेश 90Hz स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 85.3% है, जो यूजर को जपहि स्मूदनेस प्रदान करता है। इसमें 500 निट्स तक की पिक ब्राइटनेस और 207PPI का सपोर्ट मिल जाता है।
9340mAh बैटरी और Mediatek Helio G100 का पावरफुल प्रोसेसर
वनप्लस के इस किफायती टेबलेट में 9340mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 80 घंटे तक तक म्यूजिक बैकअप आराम से निकाल देगा। इसके आलावा, यह बैटरी लाइफ 11 घंटे का वीडियो बैकअप और फुल चार्ज पर यह 54 दिन के स्टैंडबाय टाइम भी प्रदान करेगा। चार्जिंग फीचर्स की बात करें तो इसमें 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
मल्टीटास्किंग और भारी कामो को करने के लिए इस डिवाइस में Mediatek Helio G100 प्रोसेसर दिया है, जो 2.2 GHz तकनीक पर रन करता है। इसमें डाटा कैप्चर करने के लिए 6GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम और 128GB + 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिल जाता है। ब्रांड ने इस टेबलेट को Android 15 बाद OxygenOS 15.0.1 पर लांच किया है।

OnePlus Pad Lite की कीमत और उपलब्धता
OnePlus Pad Lite को भारत में ऐरो ब्लू फिनिश के साथ उतारा गया है, जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है। फिलहाल इस डिवाइस को दो इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है, जिसमे GB रैम और 128GB (Wi-Fi) मॉडल की कीमत 12999 रुपये है। वहीँ, इसके टॉप मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टाेरेज मॉडल (Wi-Fi + 4G LTE) की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस डिवाइस का ओपल सेल 1 अगस्त को दोपहर 12 बजे से सभी प्रमुख ऑनलाइन वेबसाइटों पर शुरू हो रहा है। वर्तमान समय में इस डिवाइस को खरीदने पर 1 हजार रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
ये भी पढ़े !
Xiaomi Pad Mini भारत में जल्द करेगा एंट्री, मिलेगा 16GB रैम और HyperOS 2 अपडेट का सपोर्ट
OnePlus Pad 3 की लांच डेट हुई कन्फर्म, 13.2 इंच IPS डिस्प्ले के साथ मिलेगा 12140mAh की दमदार बैटरी
भारत में कब शुरू होगी OnePlus Pad 3 की पहली सेल ?, यंहा जाने पूरा डिटेल