भारत में लांच हुआ पहला AI फीचर्स और UPI पेमेंट वाला कीपेड फ़ोन, जाने कितनी है कीमत 

itel Super Guru 4G Max: टेक-गैजेट कंपनी itel ने भारत में अपना नया Super Guru 4G Max को लांच कर दिया है। इस फ़ोन की सबसे बड़ी खूबियां इसके माध्यम से आप UPI पेमेंट कर सकते है। इसके अलावा, इसमें AI voice assistant जा फीचर्स के सा-साथ YouTube वीडियोज का लुत्फ उठा सकते हैं। 

इस फ़ोन की शुरूआती कीमत सिर्फ 2099 रुपये रखा गया है। अगर आप बेसिक का को करने के लिए छोटा फ़ोन लेना चाहते है तो इससे बेहतर ऑप्शन शायद ही मार्केट में उपलब्ध होगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

itel Super Guru 4G Max AI Features
itel Super Guru 4G Max AI Features

AI के साथ मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए पहले ही बता दूँ कि, itel Super Guru 4G Max को भारतीय बाजार में Super Guru पैड सीरीज के तहत लांच किया है। इसमें AI- पावर फीचर जैसे फीचर्स देखने को मिलते है, जिसमे AI voice assistant, Chat Assist और Generative Edit जैसे फीचर्स शामिल है। 

यह फीचर्स हिंदी और अंग्रेजी में वॉयस कमांड समझता है और 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करने की सुविधा प्रादन करता है। इस फीचर्स के जरिये वॉयस असिस्टेंट कॉल करने, अलार्म सेट करने, मैसेज भेजने-पढ़ने, म्यूजिक या वीडियो चलाने की भी सुविधा प्रादन करता है।

UPI पेमेंट और YouTube का भरपूर आनंद

आईटेल के इस किफायती फ़ोन में यूजर को ऑनलाइन पेमेंट करने का भी फीचर्स देखने को मिलता है। इसके माध्यम से पैसे भेजना और प्राप्त करना, बिल पेमेंट के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करने जैसे काम को करने की सुविधा देता है। 

इतना ही नहीं, आप इस फ़ोन में क्लाउड-बेस्ड YouTube का भी मज़ा उठा सकते है। साथ ही, इस फ़ोन में YouTube Shorts का भी सुविधा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G सिम स्लॉट का भी सपोर्ट मिल जाता है, जो इस कीपेड वाला फ़ोन में अच्छा नेटवर्क प्रदान करने की क्षमता रखता है।

itel Super Guru 4G Max Price
itel Super Guru 4G Max Price

कीमत, वारंटी और फ्री रिप्लेसमेंट

itel Super Guru 4G Max को भारत में 2099 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया है। यह फ़ोन Black, Champagne Gold और Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि, इस फ़ोन पर 13 महीने की वारंटी और वर्तमान समय में खरीदने पर 111 दिनों के लिए फ्री रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है।

ये भी पढ़े !

Redmi K90 से पहले लांच होगा Oneplus का दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन, लॉन्च टाइमलाइन हुआ लीक

Samsung की मार्केट डाउन करेगा Oneplus 15T, मिलेगा Snapdragon का पावफुल प्रोसेसर

आ रहा है 5500mAh बैटरी के साथ Vivo Y400 5G, जाने कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।