AI फीचर्स और 120W फ़ास्ट चार्जर के साथ जल्द दस्तक देगा iQOO Neo 9S Pro+, जानें डिटेल

iQOO अपने आगामी स्मार्टफोन iQOO Neo 9S Pro+ भारत में लॉन्च करने के लिए लाइनअप कर दिया है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि, इस फ़ोन को जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के शुरुआती सप्ताह में लांच किया जा सकता है। 

iQOO के इस फ़ोन को चीन में MIIT सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। दरअसल, इस फ़ोन को चीन में पिछले साल ही लांच किया गया था। इसी को अपग्रेट करके भारत में भी उतारा जायेगा। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस में Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर, 5500mAh की बैटरी और 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिल सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

iQOO Neo 9S Pro+ Specification
iQOO Neo 9S Pro+ Specification

iQOO Neo 9S Pro+ के संभावित स्पसिफिकेशन्स

भारतीय टिपस्टर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में मार्केट में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट के साथ लांच किया जा सकता है, जो 3.3 GHz तकनीक पर रन करेगा। इसमें 8GB रैम + 12GB वर्चुअल रैम और 128GB + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा।  

अच्छी बैटरी लाइफ के लिए इस फ़ोन में 5500mAh से 6000mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। इसमें 120W या इससे ज्यादा वोल्ट का चार्जर भी दिया जायेगा, जो जल्दी डिवाइस को 100% चार्ज करने की क्षमता प्रदान करेगा। इसमें फोटोग्राफी के लिए 50MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K या 8K तक का सपोर्ट मिल सकता है। 

iQOO Neo 9S Pro+ Price (Expected)
iQOO Neo 9S Pro+ Price (Expected)

लांच डेट व संभावित कीमत

iQOO Neo 9S Pro+ को चीनी बाजार में पिछले साल जुलाई के महीने में लांच किया गया था। अब इस फ़ोन को भारत में लाने की तैयारी का रही है। ऑफिशल रूप से इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लीक हुई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसी महीने में इस फ़ोन को लांच किया जा सकता है।

इस फ़ोन को पिछले साल चीन में CNY 2,999 (लगभग 34,500 रुपये) की शुरूआती कीमत पर लांच किया था। वहीँ, इसके टॉप मॉडल की कीमत CNY 4,099 (करीब 47,150 रुपये) था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में भी इस फ़ोन की कीमत ₹30,000 रूपए से ₹40,000 के बीच हो सकता है।

ये भी पढ़े !

Samsung की मार्केट डाउन करेगा Oneplus 15T, मिलेगा Snapdragon का पावफुल प्रोसेसर

भारत में कन्फर्म हुई Infinix Smart 10 की लांच डेट, जानें फीचर्स व कीमत

सामने आई OnePlus Ace 6 की पहली झलक, बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ मचाएगा धमाल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।