28 जुलाई को लांच होगा Redmi Note 14 SE 5G, कम प्राइस में मिलेंगे किलर लुक और रापचिक फीचर्स

Redmi Note 14 SE 5G: रेडमी अपने ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Note 14 SE 5G को भारत में लांच करने का ऐलान कर दिया है। इस डिवाइस को भारत में लेटेस्ट मिडरेंज कैटगरी में उतारा जायेगा। 

इस फ़ोन की लिस्टिंग ई-कॉमर्स साइट Flipkart और रेडमी के री-स्टोर पर किया जा चूका है। इस बजट फ़ोन में Mediatek Dimensity 7025 Ultra का पावरफुल प्रोसेसर, 5110mAh की दमदार बैटरी और 20MP का फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, तो चलिए इसके लांच डेट और फीचर्स के बारे में जानते है।

Redmi Note 14 SE 5G Launch Date In India
Redmi Note 14 SE 5G Launch Date In India

Redmi Note 14 SE 5G भारत में इस दिन देगा दस्तक

Redmi ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर कन्फर्म किया कि, Redmi Note 14 SE 5G को भारत में 28 जुलाई 2025 को लांच किया जायेगा। लांच वाले दिन ही पहली सेल का भी खुलासा किया जायेगा। फिलहाल तो इस फ़ोन को Flipkart और Redmi India की वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चूका है। 

किलर लुक के साथ मिलेगा शानदार डिस्प्ले

Note 14 SE 5G को X हैंडल पर लाल कलर में तीज किया गया है, जो दिखने में काफी खूबसूरत और लाइटवेट है। इसमें सिंगल कलर ही देखने को मिलेगा। इस फ़ोन का बैक डिज़ाइन लगभग iPhone से मिलता-जुलता है, जो ग्राहकों को प्रीमियम फील देगा। 

डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और  2,100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करेगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस फ़ोन को 6GB + 8GB रैम और 128GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया जा सकता  है। 

इसमें मल्टीटास्किंग के लिहाज से Mediatek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा, जो 2.5 GHz तकनीक पर रन करेगा। पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 5110mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो 45W चार्जिंग बॉक्स के साथ आएगा।   

Redmi Note 14 SE 5G Specifications
Redmi Note 14 SE 5G Specifications

Redmi Note 14 SE 5G में AI फीचर्स मिलने की उम्मीद

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 14 SE 5G फ़ोन में कई तरह के AI फीचर्स को शामिल किया जायेगा, जो भारी काम और रोजाना जीवन में आने वाले काम को आसान बनाएगा। दावा किया जा रहा है कि इस फ़ोन में AI Assistant AiMi, AI Computational Photography, AI Bokeh, AI Dynamic Shots और AI Operating System (HyperOS) शामिल होगा। 

ये भी पढ़े !

Realme ने एक साथ लांच किये दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मिलेगा 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ कई धांसू फीचर्स

iQOO Z10R Review: 120Hz रिफ्रेश रेट, 44W फ़ास्ट चार्जर और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ धूम मचा रहा ये फ्लैगशिप फ़ोन

AI फीचर्स, Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भारत में लांच हुआ iQOO Z10R, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।