Realme Note 70T: स्मार्टफोन कंपनी Realme ने अपना अपकमिंग फ़ोन Note 70T को एक लिथुआनियाई रिटेलर की वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इस लिस्ट से पता चला है कि, Note 70T को इसी महीने के आखिरी सप्ताह तक में इस डिवाइस को लांच किया जायेगा।
लिस्टिंग के दौरान कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि, इस फ़ोन को Note 60X के अपग्रेट वर्जन पर तैयार किया जा रहा है। इसके आलावा, इस फोन में 6000mAh की बाहुबली बैटरी, AI फीचर्स और सॉफ्टवेयर अपडेट का सपोर्ट मिलेगा।

Realme Note 70T के लांच डेट व संभावित कीमत
जैसा कि हमने बताया Note 70T को एक लिथुआनियाई रिटेलर की वेबसाइट पर लाइनअप किया गया है। कंपनी ने खुलासा करते हुए कहा कि इस डिवाइस को गलोबल बाजार में इसी महीने के अंतिम सप्ताह में पेश किया जायेगा। हालाँकि, इसके सही लांच डेट का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। कंपनी का मानना है कि इस फ़ोन को गलोबल मार्केट के बाद ही भारत में पेश किया जायेगा। इस डिवाइस को 10,000 रूपए से कम की कीमत में लांच करेगा।
Realme Note 70T में मिलेगा ये AI फीचर्स
कंपनी ने स्पस्ट रूप से कहा है कि, Realme के इस बजट फ़ोन में AI Edit Genie, AI Quantum Listening, AI Clear Voice, AI Party, AI Magic Glow 2.0, AI Gaming Coach 2.0 और AI Motion Control जैसे कई फीचर्स को शामिल करेगा। फिलहाल इसके अन्य फीचर्स का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।
Realme UI सॉफ्टवेयर अपडेट से लैस रहेगा ये डिवाइस
Realme UI सॉफ्टवेयर अपडेट एक तरह ला सिस्टम-लेवल अपडेट है, जिसका इस्तेमाल रियलमी के डिवाइस में किया जाता है। इस अपडेट के मिलने से फ़ोन के पर्फोमन्स, कैमरा क्विलटी, बैटरी और डिस्प्ले में काफी सुधार देखने को मिलता है। यह अपडेट एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 के साथ आएगा।

Realme Note 70T के बेसिक फीचर्स
Realme Note 70T में 6000mAh की दमदार बैटरी दिया जायेगा, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया जायेगा, जो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस रहेगा। इस डिवाइस को IP64 रेटिंग के साथ उतारा जायेगा, जो धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रखेगा।
ये भी पढ़े !
AI Edit Genie, 50MP प्राइमरी कैमरा और 12GB रैम के साथ Realme 15 Pro 5G हुआ लांच, जानें कीमत
भारत में कन्फर्म हुआ Vivo T4R 5G की लांच डेट, क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेगा ये धांसू फीचर्स