Infinix Smart 10: Infinix ने आज भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Smart 10 को लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन Unisoc T7250 का पावरफुल चिपसेट और 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। हालाँकि, कंपनी ने इस बजट फ़ोन को कई AI फीचर्स के साथ लांच किया है। यह AI फीचर्स आपके अनुभव को बढ़ाने के साथ-साथ भारी काम को आसान बनाएगा। अगर आप बजट 10,000 रूपए से कम है तो यह फ़ोन आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है।

Infinix Smart 10 में शामिल हुए एडवांस लेवल के AI फीचर्स
- AI Call Assistant: इस फीचर्स का इस्तेमाल आप कलिंग करते समय कर सकते है, जो अच्छी कनेक्टिविटी और बेहतर अनुभव प्रादन करता है।
- Voice Assistant (Folax): यह एक AI वॉयस असिस्टेंट है, जिसे पहले ChatGPT और OpenAI API में भी इस्तेमाल किया जाता था और अब इसे DeepSeek इंटीग्रेशन में भी शामिल किया जाने लगा है।
- AI Writing Assistant: इस AI टूल का इस्तेमाल स्टूडेंट और ऑफिस वर्कर्स लेखन कार्यों को सरल बनाने के लिए कर सकते है।
- AI Camera Mode: अगर आप रील्स क्रिएटर्स या वीडियो क्रिएटर्स है तो यह फीचर्स आपके लिए है। दरअसल, इस फीचर्स के माध्यम से फोटोज और वीडियो को बेहतर बना सकते है।
- Circle to Search: इस फीचर्स को गूगल के तरफ से लांच किया गया है। इस फीचर्स के माध्यम से चंद मिनट में किसी भी चीज की जानकरी को हासिल कर सकते है।
- AI Gaming Features: अगर आप गेमिंग लवर है तो भी यह फ़ोन आपके लिए शानदार विकल्प बन सकता है। क्योंकि इस फ़ोन में HyperEngine 5.0 Lite Gaming Technology और XBoost AI Game Mode जैसे फीचर्स शामिल किये गए है। यह फीचर्स हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग में अच्छा रिपॉन्स प्रदान करता है।

Infinix Smart 10 के फीचर्स और कीमत
Infinix Smart 10 फ़ोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट 2K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है, जो फोटोग्राफी और विडिओग्राफी यूजर के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। इसके कैमरा सिस्टम में डुअल LED फ्लैश का भी सपोर्ट दिया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth, WiFi, NFC और USB-C v2.0 का सपोर्ट मिल जाता है।
इसके आलावा, 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 700 Nits तक की पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें डुअल स्पीकर्स और IP64 रेटिंग फीचर्स भी दिया है, जो इस फ़ोन को बहुत खास बनाता है। इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹7,990 रखा गया है। इस फ़ोन को बिक्री के लिए आज 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर उपलब्ध कर दिए जायेंगे।
ये भी पढ़े !
AI Edit Genie, 50MP प्राइमरी कैमरा और 12GB रैम के साथ Realme 15 Pro 5G हुआ लांच, जानें कीमत
भारत में कन्फर्म हुआ Vivo T4R 5G की लांच डेट, क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेगा ये धांसू फीचर्स