Infinix Hot 60 Pro+ गलोबल मार्केट में हुआ लांच, मिलेगा 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ 45W फ़ास्ट चार्जर

Infinix Hot 60 Pro+: टेक कंपनी Infinix ने आज गलोबल बाजार में Hot 60 Pro+ को लांच कर दिया है। यह फ़ोन पिंक कलर में आता है, जो दिखने में काफी आकर्षक है। अगर आप 20,000 रूपए के बाजार में गेमिंग फ़ोन लेने की सोच रहे है तो इंफीनिक्स का यह फ़ोन आपके लिए शानदार लिए शानदार विकल्प साबित होगा। दरअसल, इस फ़ोन में 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट दिया गया है, जो मूवी लवर, गेमिंग यूजर और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट साबित होगा।

Infinix Hot 60 Pro+ Design and Colour Options
Infinix Hot 60 Pro+ Design and Colour Options

डिजाइन और कलर ऑप्शन का जबरदस्त तोड़

इस फ़ोन के ऊपर के साइड में एक वर्टिकल पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है, जो यूजर को काफी प्रीमियम फील देता हैं। इसके आइलैंड में छोटे स्क्वरकल-शेप्ड स्लॉट भी मिलता हैं। यह फ़ोन बेहद पतले बेजेल्स,  LED फ्लैश यूनिट और पंच-होल नॉच के साथ आता है।

कलर ऑप्शन की बात करें तो इस डिवाइस में कोरल टाइड्स, मिस्टी वायलेट, मोको साइबर ग्रीन, स्लीक ब्लैक, सोनिक येलो और टाइटेनियम सिल्वर जैसे कई कलर ऑप्शन्स देखने को मिल जाते है।

Infinix Hot 60 Pro+ में मिलेगा 144Hz का स्मूद डिस्प्ले 

डिस्प्ले की बात करें तो इस गेमिंग फ़ोन में 6.78-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। यह डिस्प्ले यूजर को गेमिंग और सोशल मीडिया करते हुए शानदार अनुभव प्रदान करता है। साथ ही, इस डिस्प्ले में 2160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 4500nits तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

पर्फोमन्स की बात करें तो इस डिवाइस को Android 15 बेस्ड XOS15.1 सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अपडेट पर पेश किया है। इसमें Mediatek Helio G200 चिपसेट मिल जाता है, जो 2.2 GHz तकनीक पर रन करता है। इस प्रोसेसर को Mali-G57 MC2 जीपीयू और  6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार किया गया है।

AI के साथ मिलेगा 50MP का SONY IMX882 कैमरा सेंसर

इस फ़ोन में OIS और AI फीचर्स वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फ़ोन के बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50MP का मेन सेंसर दिया गया है, जो SONY IMX882 सेंसर से लैस है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 8MP का सेकेंडरी AI कैमरा लेंस भी शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 13MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।

Infinix Hot 60 Pro+ AI Feature
Infinix Hot 60 Pro+ AI Feature

कीमत और उपलब्धता

Infinix Hot 60 Pro+ को फिलहाल चुनिंदा गलोबल मार्केट US और चीन में लांच किया गया है। इस मिडरेंज फ़ोन को दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत $150 US Dollars है, जो भारतीय कंरसी अनुसार 12,990 रुपये के करीब है। वहीँ, 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत $200 US Dollars है, भारतीय कंरसी में 17,291 रखा गया है।

ये भी पढ़े !

Snapdragon प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ LAVA Blaze Dragon हुआ लांच, कीमत 10 हजार से कम

Infinix Smart 10 भारत में लांच, मिलेगा AI Call Assistant और AI Writing Assistant जैसे कई शानदार फीचर्स

AI Edit Genie, 50MP प्राइमरी कैमरा और 12GB रैम के साथ Realme 15 Pro 5G हुआ लांच, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।