टेक-गैजेट्स कंपनी Honor ने सऊदी अरब में अपना दमदार फीचर्स वाला टैबलेट Honor Pad X7 को लॉन्च कर दिया है। हालाँकि, कंपनी ने इस डिवाइस को OS अपडेट और Android 15 पर पेश किया है, जो यूजर को नए फीचर्स से परिचालित कराएगा।
इसमें पावर बैकअप के लिए 7,020mAh तक की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाता है, जो यूजर को अच्छा बैकअप प्रादन करेगा। फिलहाल इस डिवाइस ने AI का सपोर्ट नहीं दिया गया है। लेकिन, इसमें 625nits तक की कलरफुल ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Honor Pad X7 में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
इस टेबलेट के रियर में ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर वाला 8MP मेन कैमरा मिल जाता है, जो ठीक-ठाक वर्क करता है। इसके आलाव, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए f/2.2 अपर्चर और फिक्स्ड फोकस वाला 5MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। कंपनी ने इस डिवाइस को Android 15 पर लांच किया है, जो 180ppi पिक्सल डेनसिटी, 90Hz रिफ्रेश रेट और 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है।
इसमें 8.7-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 800×1,340 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले को TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट और TÜV रीनलैंड फ्लिकर फ्री का सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें मल्टीटास्किंग के लिए 6nm Snapdragon 680 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे Adreno 610 GPU पर तैयार किया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में Bluetooth 5.0 और Wi-Fi 5 का सपोर्ट मिलता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फ़ोन में 7,020mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 10W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है।

कीमत और उपलब्धता
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Honor Pad X7 को चीन, US और भारत में अभी तक लांच नहीं किया गया है। बल्कि, इस डिवाइस को सऊदी अरब में लांच किया गया है। इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत SAR 349 (लगभग 8,000 रुपये) है, यह ऑफर कीमत है। दरअसल, इस डिवाइस को सऊदी अरब में SAR 449 (लगभग 10,300 रुपये) रखा गया है।
ये भी पढ़े !
Samsung Galaxy Tab S11 Ultra कब होगा लांच, जानें लीक फीचर्स व कीमत
Hmd T21 Tablet: Unisoc T612 चिप और 8200mAh बैटरी के साथ लांच हुआ Hmd का सस्ता टेबलेट, जानें कीमत
Lenovo Yoga Tab Plus भारत में हुआ लांच, 10,200mAh बैटरी के साथ मिलेगा ये धांसू फीचर्स