Geekbench साइट पर नज़र आया Galaxy A17 5G, मिलेगा AI के साथ शानदार कैमरा सेटअप

Samsung Galaxy A17 5G: सैमसंग अपने Galaxy A सीरीज के फ़ोन पर काम करना शुरू कर दिया है। हालाँकि, सैमसंग इस फ़ोन Galaxy A17 5G को लाइनअप किया है। साथ ही, इस डिवाइस बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर भी लिस्ट किया जा चूका है। 

इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि इस डिवाइस में AI फीचर्स को शामिल किया जायेगा। इसमें One UI 7 का सॉफ्टवेयर अपडेट मिल सकता है। इसमें भी Android 15 का सपोर्ट देखने को मिलेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Samsung Galaxy A17 5G Listed on Geekbench
Samsung Galaxy A17 5G Listed on Geekbench

Galaxy A17 5G गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

कंपनी ने इस डिवाइस को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट किया है। सैमसंग ने इस फ़ोन को मॉडल नंबर SM-A176B के नाम से लिस्ट किया है। गीकबेंच साइट पर इसका सिंगल-कोर स्कोर 942 और मल्टी-कोर स्कोर 2137 है। लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि, इस डिवाइस को कई AI फीचर्स के साथ पेश किया जायेगा। इसमें सैमसंग का ही Exynos 1380 चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा। 

Galaxy A17 5G में AI फीचर्स मिलने की उम्मीद

सैमसंग ने बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच में जानकारी देते हुए कहा है कि, Galaxy A17 5G कई तरह के स्मार्ट AI फीचर्स दिए जायेंगे। दरअसल, इस डिवाइस में Circle to Search, Live Translate, Chat Assist, Photo Assist, Note Assist, Transcript Assist और AI Summary जैसे AI फीचर्स दिए जा सकते है। 

Galaxy A17 5G में क्या होगा नया

सैमसंग ने अभी तक इसके फीचर्स के बारे में स्पस्ट रूप से खुलासा नहीं किया है। लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमे प्राइमरी लेंस, अल्ट्रावाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। 

पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 5000mAh की दमदार बैटरी और 25W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC और USB-C v2.0 का सपोर्ट मिल सकता है। 

Samsung Galaxy A17 5G Launch Soon
Samsung Galaxy A17 5G Launch Soon

जल्द होगा लांच

Samsung Galaxy A17 5G को साल के आखिरी तक में लांच करने की उम्मीद जताई जा रही है। हालाँकि, इसके लांच तारीख के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। हार्डवेयर के लिए Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम और 6.74 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। 

ये भी पढ़े !

BIS और Google Play Console पर लिस्ट हुआ Galaxy A07, मिलेगा 5500mAh बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स

5000mAh बैटरी के साथ दस्तक देगा Galaxy S26 Ultra, इन कंपनियों को मिलेगा करारा जवाब 

Realme Note 70T गलोबल मार्केट में इस दिन होगा लांच, AI के साथ मिलेगा Realme UI अपडेट 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।