Redmi Note 14 SE 5G: शाओमी ने कन्फर्म किया कि अपना नया हैंडसेट Note 14 SE 5G को भारत में 28 जुलाई को लांच करेगा। कंपनी ने यह भी बताया कि इस बजट स्मार्टफोन में कई तरह के AI फीचर्स दिए जायेंगे, जो आपके अनुभव को चार गुना बढ़ा देगा।
इसके आलावा, इस अपकमिंग फ़ोन में Xiaomi HyperOS 2 का सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा, जो यूजर को समय-समय पर अपडेट प्रदान करता रहेगा। इस डिवाइस को redmi note 14 series के तहत पेश किया जायेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Redmi Note 14 SE 5G में मिलेंगे कई AI फीचर्स
शाओमी ने अपने X हेंडल पर जानकारी दिया है कि, Redmi Note 14 SE 5G कई तरह के AI फीचर्स को शामिल करेगा, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाएगा। दरअसल, इस फ़ोन में AI Paward, AI Camera Features, AI Clear Voice, AI Quantum Listening, AI Gaming Coach & Ultra Touch Control, AI Smart Eraser, AI Live Translator और AI Screen Recognition जैसे फीचर्स को शामिल करेगा।
Xiaomi HyperOS 2 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आएगा ये डिवाइस
Xiaomi HyperOS 2.0 एक तरह का सॉफ्टवेयर अपडेट है, जिसका इस्तेमाल Xiaomi, Redmi और POCO डिवाइस के लिए किया जाता है। यह एक खास तरह का अपडेट है, जो फ़ोन के पर्फोमन्स, कैमरा क्विलटी और बैटरी को मैनेज करने का काम करता है। इसके आलावा, इस अपडेट के मिलने से यूजर को समय-समय पर नया फीचर्स मिलता रहेगा। इस अपडेट को Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया जायेगा।
Redmi Note 14 SE 5G के बेसिक फीचर्स
इसमें फोटोग्राफी के लिए तीन-कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर शामिल होगा। यह कैमरा सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा। फिलहाल इसके अन्य दो कैमरा के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। साथ ही, इस फ़ोन में 5110mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो टर्बोचार्ज फास्ट चार्जिंग से लैस होगा।

लांच डेट व कीमत
Redmi ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दिया है कि Redmi Note 14 SE 5G भारत में 28 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा। कंपनी इस डिवाइस को नया मॉडल Redmi Note 14 5G सीरीज़ के अपग्रेट वर्जन पर तैयार कर रहा है। कीमत की बात करें तो इस डिवाइस को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹17,999 के आसपास हो सकती है।
ये भी पढ़े !
28 जुलाई को लांच होगा Redmi Note 14 SE 5G, कम प्राइस में मिलेंगे किलर लुक और रापचिक फीचर्स
नए कलर में Oppo Reno 14 5G हुआ लांच, मिलेगा 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ AI फीचर्स
सामने आई OPPO Reno14 FS 5G की पहली झलक, ColorOS 15 अपडेट के साथ मिलेगा कई धांसू फीचर्स