Oppo Reno 14FS 5G की कीमत और फीचर्स लीक, मिलेगा AI और IP69 रेटिंग

Oppo Reno 14FS 5G Price Leak: ओप्पो इस समय Reno 14FS 5G को डेवेलप करने में लगा हुआ है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक इस डिवाइस को मार्केट में पेश कर दिया जायेगा। फिलहाल कंपनी ने इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। 

दावा किया जा रहा है कि ओप्पो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Luminous Green और Opal Blue जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इसके आलावा, 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसके माध्यम से आप कई चीजों को फ़ोन में स्टोर कर सकते है। लांच से पहले ही कंपनी ने इसके कीमत को रिवील कर दिया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Oppo Reno 14FS 5G Price 9 (Expected)
Oppo Reno 14FS 5G Price 9 (Expected)

Oppo Reno 14FS 5G के संभावित कीमत व लांच डेट

Ytechb एक रिपोर्ट में पता चला है कि Reno 14FS 5G को गलोबल मार्केट में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया जायेगा। लीक मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस फ़ोन को 450 यूरो यानी लगभग 45,700 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। 

लेकिन, भारत में इसकी लांच डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। लांच डेट की बात करें तो गलोबल मार्केट में इस फ़ोन को अगले सप्ताह में लांच किया जा सकता है। इसमें आपको ल्यूमिनस ग्रीन और ओपन ब्लू जैसे दो कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है।

Oppo Reno 14FS 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

फीचर्स की बात करें तो Reno 14FS 5G में 6.57 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी ने खुलासा किया है कि, इस फ़ोन को Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच कर सकता हैं। इसके आलावा, गेमिंग, मल्टीटास्किंग और बेहतरीन पर्फोमन्स के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा। 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन में तीन कैमरा सेंसर मिल सकता है, जो आपको बेहतरीन फोटो और वीडियो कैप्चर करने में मदद करेगा। इसमें 50MP का SonyIMX882 प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। साथ ही, इस फ़ोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस को भी शामिल किया जायेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। 

Oppo Reno 14FS 5G (Specification)
Oppo Reno 14FS 5G (Specification)

Oppo Reno 14FS 5G में आपको Gemini AI पर बेस्ड कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल सकते है। इसमें 6000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जायेगा। साथ ही, इस फ़ोन में IP69 रेटेड का भी सपोर्ट मिलेगा, जो डिवाइस को पानी और धूल-मिट्टी से बचाएगा और लंबे समय के लिए टिकाऊ बनाएगा।

ये भी पढ़े !

Samsung Galaxy F55 पर मिल रहा 8 हज़ार रूपए का भारी डिस्काउंट, यहाँ जानें ऑफर डिटेल

Realme 15 Pro Review: रियलमी का यह फ्लैगशिप फ़ोन रील्स क्रिएटर्स और गेमर्स के लिए शानदार ऑप्शन

Geekbench साइट पर नज़र आया Galaxy A17 5G, मिलेगा AI के साथ शानदार कैमरा सेटअप


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।