iPhone 17 Pro Camera: Apple ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि iPhone 17 Pro को इसी साल मार्केट में लाया जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने इसके लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, दावा किया जा रहा है कि इस डिवाइस को सितंबर 2025 तक लांच कर दिया जायेगा।
कंपनी ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि, iPhone 17 Pro मॉडल हाई-रिज़ॉल्यूशन टेलीफोटो कैमरा वाला पहला फ्लैग्शिप स्मार्टफोन सबित होगा। इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 8x ऑप्टिकल ज़ूम का भी सपोर्ट मिलेगा, जो आपके फोटोग्राफी में चार चाँद लगा देगा।

मिलेगा 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
एप्पल ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि 17 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 48MP का प्राइमरी लेंस शामिल होगा। इसमें तीनो ही सेंसर OIS सपोर्ट से लैस रहेगा, जो शानदार फोटोज और वीडियो को कैप्चर करने में मदद करेगा।
टेलीफोटो लेंस और 8x ऑप्टिकल ज़ूम का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
iPhone 17 Pro मॉडल में टेलीफोटो लेंस का भी फीचर्स मिलेगा, जो फोटो को क्रिएटिव बनाने का काम करता है। इस सेंसर के मिल जाने से डिजिटल क्रिएटर्स और रील्स क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। एप्पल के इस फ़ोन में 8x ऑप्टिकल ज़ूम का सपोर्ट दिया जायेगा, जो 8 गुना तक बड़ा ज़ूम से लेस होगा।
फोटोज और वीडियो के लिए मिलेगा Pro Camera App
iPhone 17 Pro में फोटोज और वीडियो को सुन्दर बनाने के लिए कई बेहतरीन “प्रो कैमरा ऐप्स” मिलेंगे। प्रो कैमरा ऐप्स की बात करें तो इसमें ProCam X – Lite, HD Camera Pro, Google Camera और Timestamp Camera Pro जैसे ऍप देखने को मिल सकते हैं। यह सभी ऍप DSLR, Manual controls, HDR, time-lapse, slow-shutter और night mode जैसे सुविधाएँ प्रदान करता हैं।

Camera Control Button का भी मिलेगा फीचर्स
iPhone 16 सीरीज़ के बाद अब iPhone 17 Pro में भी टॉप एज पर “नया कैमरा कंट्रोल बटन” (New Camera Control Button) का फीचर्स दिया जायेगा, जो खासतौर पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को आसान बनाने का काम करता है। इसके आलावा, सेल्फी के लिए इस फ़ोन में 24MP का फ्रंट कैमरा और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग तक का सपोर्ट भी मिलेगा।
ये भी पढ़े !
लांच से पहले लीक हुआ iPhone 17 Series की कीमत, जानें फीचर्स और लांच डिटेल
BIS सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ Galaxy S25 FE, जानें क्या होगा इसमें खास
Geekbench साइट पर नज़र आया Galaxy A17 5G, मिलेगा AI के साथ शानदार कैमरा सेटअप