OPPO A6 Series: टेक-गैजेट कंपनी Oppo अपने अपकमिंग A6-सीरीज को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसे में खबर आ रही है कि इस सीरीज को बहुत जल्द मार्केट में उतारा जा सकता है। यह सीरीज OPPO A5 का अपग्रेट वर्जन साबित हो सकता है। ओप्पो ने पहले Oppo A6 और Oppo A6 Pro जैसे दो मॉडल को शामिल करने की बात कही थी।
अब खबर आ रही है कि इस सीरीज में दो और नए मॉडल को लाया जायेगा, जिसमे Oppo A6 GT और Oppo A6 Max शामिल है। अभी सिर्फ अपवाह चल रही है कि A6 Series को मार्केट में लाया जाएग। फिलहाल कंपनी के तरफ से इसके लांच डेट और फीचर का खुलासा नहीं किया गया है। वर्तमान समय में इस सीरीज को SIRIM और Wi-Fi Alliance सर्टिफिकेशन पर देखा गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

SIRIM और Wi-Fi Alliance सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ ये सीरीज
इस समय OPPO A6 Series को SIRIM सर्टिफिकेशन और Wi-Fi Alliance साइट पर लिस्ट किया गया है। कंपनी ने इसके सेकेंड बेस वैरियंट Oppo A6 Pro को मॉडल नंबर CPH2781 के साथ देखा गया है। लिस्टिंग में इसके फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है। सिर्फ दावा किया जा रहा है कि A6 सीरीज को बहुत जल्द मार्केट में उतारा जायेगा।
OPPO A6 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि कंपनी के तरफ से इसके ऑफिशल फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज में Qualcomm Snapdragon 665 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो आपको अच्छा पर्फोमन्स प्रदान करेगा। इसके आलावा, इस स्मार्टफोन में IPS LCD डिस्प्ले और 5000mAh तक की दमदार बैटरी भी दिया जा सकता है।
वहीँ, Oppo A6 GT और Oppo A6 Max मॉडल में LTPS OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1.5K पिक्सल तक जा सकता है। इसके आलाव, इस मॉडल में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमे OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर शामिल होगा। फिलहाल इसके प्रोसेसर और बैटरी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Oppo A6 सीरीज कब हो सकता है लांच
लांच टाइमलाइन की बात करें तो Oppo ने A6 सीरीज के लॉन्चिंग डेट का जिक्र किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं किया है। लिस्ट किये गए सर्टिफिकेशन के मुताबिक, इस सीरीज को सबसे पहले चीन में लांच किया जा सकता है। इसके बाद ही इस डिवाइस को भारत में उतारा जायेगा।
ये भी पढ़े !
भारत में शुरू हुआ Oppo K13 Turbo Series लांच की तैयारी, इन खूबियों से होगा लैस
Oppo A6 GT गलोबल मार्केट में जल्द करेगा एंट्री, मिलेगा 50MP डुअल कैमरा के साथ बड़ी बैटरी
5110mAh बैटरी और 20MP फ्रंट कैमरा के साथ Redmi Note 14 SE 5G भारत में लांच, कीमत 15 हज़ार से शुरू