Samsung Galaxy A07 AI Features: सैमसंग मार्केट में धमाल मचाने के लिए AI फीचर्स वाला स्मार्टफोन लांच करेगा, जिसकी कीमत 10,000 रूपए से कम रखा जायेगा। कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम Galaxy A07 रखा है।
यह स्मार्टफोन पिछले साल लांच हुए Galaxy A06 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। अगर आप भी बजट रेंज में प्रीमियम लुक और AI फीचर्स वाला फ़ोन की तलाश कर रहे है तो गैलेक्सी A07 आपके लिए तैयार किया जा रहा है। कंपनी ने अभी तक इसके लांच डेट और फीचर्स की पुस्टि ऑफिशल रूप से नहीं किया है।

Circle to Search और Chat Assist फीचर्स का जबरदस्त तोड़
वैसे तो सैमसंग ने अभी तक कन्फर्म नहीं किया है कि Galaxy A07 में कौन-कौन से AI फीचर्स दिया जायेगा। टेक-गैजेट के एक पॉपुलर मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि इस स्मार्टफोन में दो खास तरह के फीचर्स मिलेंगे, जिसका नाम Circle to Search और Chat Assist है।
Circle to Search फीचर्स AI टूल का ही अहम् हिस्सा है, जिसे गूगल द्वारा पेश किया गया है। इस फीचर्स के माध्यम से आप किसी भी चीज को बिना गूगल पर जाएँ। इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको स्क्रीन पर मौजूद किसी भी फोटो पर गोल सर्किल करके सर्च कर सकते है और इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
वहीँ, AI Chat Assist का मुख्य काम कॉल या मेसेज पर बात बात करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस फीचर्स के माध्यम से आप 13 भाषाओं में मैसेज का रियल-टाइम ट्रांसलेशन कर सकते है।
इन AI फीचर्स का भी मिलेगा भरपूर सपोर्ट
Samsung Galaxy A07 स्मार्टफोन में Circle to Search और Chat Assist के आलावा, भी कई AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो आपके काम को आसान बनाएगा। अन्य स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में AI Interpreter, AI Photo Assist, AI Generative Edit, AI Camera-related AI features, AI Writing style और AI transcript summary जैसे AI फीचर देखने को मिलेंगे।

मिडरेंज ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑप्शन
अगर आप कम कीमत में शानदार कैमरा, अच्छी डिस्प्ले और बेहतरीन पर्फोमन्स के साथ-साथ AI फीचर्स का भी लाभ उठाना चाहते है तो Samsung Galaxy A07 से बेहतर फ़ोन शायद ही आपको मिल पायेगा। इस फ़ोन की कीमत भी 8,000 रूपए से 12,000 के बीच हो सकता है।
ये भी पढ़े !
90Hz रिफ्रेश रेट और 5500mAh बैटरी के साथ दस्तक देगा Samsung Galaxy A07, जानें डिटेल्स
Samsung Galaxy F55 पर मिल रहा 8 हज़ार रूपए का भारी डिस्काउंट, यहाँ जानें ऑफर डिटेल
Geekbench साइट पर नज़र आया Galaxy A17 5G, मिलेगा AI के साथ शानदार कैमरा सेटअप
BIS और Google Play Console पर लिस्ट हुआ Galaxy A07, मिलेगा 5500mAh बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स