Samsung Galaxy F36 5G Sale: अगर आप भी इस रक्षाबंधन पर अपनों बहन-भाइयों को स्मार्टफोन गिफ्ट करने का सोच रहे है तो आप सही जगह पर आएं है। क्योंकि Samsung अपने नए स्मार्टफोन Galaxy F36 5G की पहली सेल का ऐलान कर दिया है। इस सेल में आप कई हज़ार रूपए तक की भारी डिस्काउंट पा सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि यह सेल एक लिमिटेड समय तक ही वेध है। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे है तो इससे अच्छा मौका शायद ही आपको मिलेगा। इस सेल का आयोजन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर किया गया है। इस फ़ोन में Brace Hi-FAI, Binge Hi-FAI, Stay Hi-FAI, Play Hi-FAI, Circle to Search, Chat Assist, Live Translate और Photo Assist जैसे कई स्मार्टफोन फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Samsung Galaxy F36 5G पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
कंपनी ने इस स्मार्टफोन की पहली सेल का आयोजन आज 29 जुलाई को 12 PM पर शुरू कर दिया है। अगर कोई ग्राहक इस सेल का लाभ उठाने चाहते है तो यो ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर जाकर आर्डर कर सकते है। यह सेल 6GB+128GB और 8GB+128GB जैसी दोनों स्टोरेज वैरियंट पर दिया जा रहा है।
आप किसी भी स्टोरेज वैरियंट को भारी डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते है। इसके आलावा, अगर आप इस फ़ोन को Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते है तो कंपनी इसपर 5% का कैशबैक भी ऑफर दे रही है। आप चाहे तो इस स्मार्टफोन को नो कॉस्ट EMI पर भी अपना बना सकते है।
Samsung Galaxy F36 5G में मिलेंगे एडवांस लेवल के AI फीचर्स
Samsung ने अभी हाल ही में इस स्मार्टफोन को लांच किया है। सैमसंग के इस फ़ोन में एडवांस लेवल के AI फीचर्स को शामिल किया गया है। यह AI फीचर्स आपको नया अनुभव प्रदान करेगी। इसमें India! Go Hi-FAI, Edit Hi-FAI, Search Hi-FAI, Talk Hi-FAI, Brace Hi-FAI, Binge Hi-FAI, Stay Hi-FAI, Play Hi-FAI और Charge Hi-FAI जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल है।
इसके आलावा, इस फ़ोन में फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए AI‑इनेबल इमेज एडिटिंग टूल्स जैसे Object Eraser, Image Clipper और Edit Suggestions का सपोर्ट मिलेगा। इसके माध्यम से आप फोटो और वीडियो को बेहतर बना सकते है। बेसिक AI फीचर्स की बात करे तो इसमें Circle to Search, Chat Assist, Photo Assist, Note Assist & AI Summary और Transcript Assist स्मार्ट फीचर्स मिलेगा।

6 साल के Android OS अपडेट के साथ सिक्योरिटी अपडेट भी
Samsung के लेटेस्ट समर्थन Galaxy F36 5G में यूजर को 6 साल के Android OS अपडेट मिलेगा, जो AI से लैस रहेगा। यह अपडेट आपको समय-समय पर फीचर्स प्रदान करेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी दिया गया है।
ये भी पढ़े !
Super AMOLED डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ खरीदें Samsung Galaxy F36, कीमत 18 हज़ार से कम
OPPO K13 Review: 18,000 रूपए के बजट में आपके लिए कितना है बेस्ट ?, यहां समझें
Samsung Galaxy Tab S10 Lite हुआ BIS सर्टिफिकेशन पर लिस्ट, मिलेगा 11 इंच का शानदार डिस्प्ले