Redmi Note 15 Pro+: टेक-गैजेट्स कंपनी Redmi अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Note 15 Pro+ में खास तरह का फीचर्स को शामिल करेगा, जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन कंपनी ने नहीं किया है। दरअसल, रेडमी ने अभी हाल ही में Redmi Note 15 Pro+ को चीन के MIIT से ऑफिशियल सर्टिफिकेशन लिस्ट किया था, जिसे अब भारत में भी लांच करने की योजना बनाई जा रही है।
इसी बीच रेडमी ने बहुत बड़ा खुलासा किया है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में सैटेलाइट मैसेजिंग सिस्टम फीचर्स को शामिल करेगा।

Redmi Note 15 Pro+ में मिलेगा सैटेलाइट कम्युनिकेशन का सपोर्ट
चीन के Weibo पर टिप्स्टर WhyLab की पोस्ट से पता चला है कि, रेडमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Note 15 Pro+ को चीन में मॉडल नंबर 25104RADAC के साथ लिस्ट किया गया है। इसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम का नया फीचर्स को शामिल करेगा।
लीक मीडिया रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि, इस स्मार्टफोन Beidou के शॉर्ट मैसेज सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम को सपोर्ट करेगा। अगर इस फीचर्स को देने का बात सच हुआ तो Redmi दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड बनेगा, जिसमे सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर्स दिया जा रहा है।
Redmi Note 15 Pro+ में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
लीक स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Note 15 Pro+ में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। इसके आलावा, सॉफ्टवेयर और पर्फोमन्स के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Series प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीँ, पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 7000mAh की बाहुबली बैटरी देखने को मिलेगा, जो 240W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आ सकता है।
टेक-गैजेट्स साइट Smartprix के अनुसार, फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में 50MP का टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है, जो बेहतरीन फोटोज और वीडियो कैप्चर करने में मदद करेगा। अगर आप म्यूजिक लवर है तो इसमें बेहतरीन साउंड क्विलटी के लिए सिममैट्रिकल ड्यूल स्पीकर का इस्तेमाल किया जायेगा।

AI फीचर्स के साथ होगा लांच
कुछ रिपोर्ट का मानना है कि Redmi Note 15 Pro+ में AI फीचर्स भी देखने को मिल सकता है। हालाँकि, इसके AI फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आया है। वहीँ, लांच डेट की बात करें तो इस डिवाइस को बहुत जल्द गलोबल मार्केट में उतारा जा सकता है।
ये भी पढ़े !
15 नए फीचर्स के साथ लांच होगा iPhone 17 Pro, यहाँ जानें सम्पूर्ण जानकारी
भारत में शुरू हुआ Oppo K13 Turbo Series लांच की तैयारी, इन खूबियों से होगा लैस
Meizu 22: मेइज़ू दुनियां में लांच करेगा सबसे पतला डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, टीजर हुआ जारी