Ayaneo Phone: टेक कंपनी Ayaneo एक बार फिर स्मार्टफोन की दुनियां में दस्तक देने जा रही है। मार्केट में मौजूद फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन को करारा जवाब देने के लिए Ayaneo अनोखा फ़ोन लाने की तैयारी में है, जो गेमर्स के लिए शानदार रहने वाला है।
यह स्मार्टफोन Sony Xperia जैसा स्लाइड करेगा। लीक रिपोर्ट की माने तो इस डिवाइस में फ्लिप और बुक स्टाइल में फोल्ड होने वाले सिस्टम को शामिल हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि इस फ़ोन का डिजाइन 2011 में लांच हुए Xperia Play जैसा हो सकता है। यह स्मार्टफोन पूरी तरह से क्लासिक हैंडहेल्ड गेमिंग फिलॉसफी को रिप्रेजेंट करेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
Ayaneo Phone में क्या होगा नया
Ayaneo का यह गेमिंग स्मार्टफोन सीधे तौर पर Anbernic RG Slide के लेटेस्ट मॉडल से होगा। गेमिंग और हार्डवेयर के पर्पस से इस स्मार्टफोन में अच्छी नेटवर्क सपोर्ट, ऐप्स, कम्युनिकेशन और क्लासिक-स्टाइल फिजिकल गेमिंग कंट्रोल्स का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
Ayaneo ने अपने एक रिपोर्ट में खुलासा करते हुए बताया कि, “आप अंतर महसूस करेंगे” और “जादू स्लाइड में है”। इससे साफ पता चला रहा है कि इस फ़ोन में बहुत कुछ रोमांचक होने वाला है। दरअसल, यह Ayaneo का पहला ऐसा गेमिंग स्मार्टफोन है, जिसमें Xperia Play जैसे स्लाइडिंग फिजिकल गेमिंग कंट्रोल्स का सपोर्ट मिलेगा। इस फ़ोन में आपको D-pad और बटन स्लाइड का भी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

फ़ोन का स्लाइड कैसे करेगा काम
आपकी जानकारी के लिए पहले ही बता दें कि कंपनी ने अभी तक इस अपकमिंग स्लाइडिंग गेमिंग फोन के डिजाइन का खुलासा सटीक रूप से नहीं किया है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इस बात को कन्फर्म कर दिया है कि डिवाइस में स्लाइड को फिजिकल तौर पर कंट्रोल दिया जायेगा, जो यूजर के लिए शानदार विकल्प साबित होगा। साल 2011 में जैसा एक्सपीरिया प्ले मिला था। इसके कई गुना बेहतर अनुभव Ayaneo Phone में देखने को मिलेगा। कंपनी ने इसके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डिटेल के बारे में भी कोई जानकारी शेयर नहीं किया है।
Ayaneo Phone के लांच डेट
फिलहाल कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और लांच डेट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। लेकिन कंपनी ने इतना संकेत दे दिया है कि इस स्मार्टफोन को आने वाले ChinaJoy 2025 इवेंट में इसके डीटेल्स को रिवील किया जायेगा।
ये भी पढ़े !
Samsung Galaxy F36 5G Sale : रक्षाबंधन पर बहनों के लिए बेस्ट गिफ्ट बना ये स्मार्टफोन
Vivo Y400 5G की लांच डेट भारत में कन्फर्म, मिडरेंज में मचाएगा धमाल