OnePlus 15R में मिलेगा Snapdragon 8 Elite का पावरफुल प्रोसेसर, DCS ने किया कन्फर्म

OnePlus 15R: वनप्लस ने अभी हाल ही में OnePlus 13R को मार्केट में लांच किया है। ऐसे में खबर आ रही है कि वनप्लस अपना एक और हैंडसेट को मार्केट ला सकता है, जिसका नाम OnePlus 15R होगा। इस स्मार्टफोन को 13R के अपग्रेट वर्जन पर लांच किया जायेगा। यह स्मार्टफोन गेमर्स के लिए काफी शानदार होने वाला है। 

OnePlus Club ने अपने X हेंडल यानि (ट्वीटर) पर एक पोस्ट को शेयर किया है, जिसमे बताया कि इस अपकमिंग फ़ोन को DCS यानी डिस्ट्रीब्यूटेड कंट्रोल सिस्टम (Distributed Control System) द्वारा कन्फर्म किया गया है की OnePlus 15 (ACE) फ़ोन में Snapdragon 8 Elite का पावरफुल चिप का इस्तेमाल किया जायेगा।

OnePlus 15R with Snapdragon 8 Elite Processor
OnePlus 15R with Snapdragon 8 Elite Processor

OnePlus 15R में मिलेगा Snapdragon 8 Elite का पावरफुल चिप

वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन 15R में प्रोसेसिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है। यह चिपसेट 4.32 GHz क्लाउड स्पीड तकनीक के साथ आएगा, जो यूजर को बेहतरीन अनुभव प्रादन करेगा।

इसके आलावा, डाटा स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में 12GB + 16GB वर्चुअल रैम मिलने की सम्भवना है। वहीँ, इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इस फ़ोन में 256GB + 512GB स्टोरेज मिल सकता है, जिसे माइक्रो SSD कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस को लेटेस्ट Android v16 OS अपडेट पर लांच किया जायेगा।  

OnePlus 15R में मिल सकते है ये फीचर्स

अभी बस संके मिला है कि 15R को मारकेट में गेमर्स के लिए लाया जायेगा। फिलहाल इसके डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और सॉफ्टवेयर अपडेट के बारे में ऑफिशल जानकारी शेयर नहीं किया है। X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) की मानें तो इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 1.5K रेज्युलेशन और 165Hz हाई रिफ्रेश रेट वाला Flat OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।

दावा किया जा रहा है कि, इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए Ultrasonic FS का अपडेट मिल सकता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट दिया जा सकता है, जिसमे प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। लीक रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि इसमें 7000mAh की बाहुबली बैटरी और IP68 / IP69 रेटिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

OnePlus 15R Expected Launch Date
OnePlus 15R Expected Launch Date

अगले साल लांच होने की सम्भवना 

OnePlus 15R को साल 2026 में लांच करने की बात चल रही है। दरअसल, वर्तमान समय में इस फ़ोन के हार्डवेयर पर काम किया जा रहा है। कंपनी के तरफ से इसके लांच तारीख के बारे में कोई ऑफिशल बयान जारी नहीं किया गया है।

ये भी पढ़े !

अगस्त 2025 में लॉन्च होंगे Vivo के तीन धांसू स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और तारीखें

OnePlus 15R मार्केट में जल्द करेगा एंट्री, गेमर्स को मिलेगा 165Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट

32MP फ्रंट कैमरा, 12GB रैम के साथ भारत में  लांच हुआ Vivo T4R, जाने कीमत 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।