6500mAh बैटरी और 90W फ़ास्ट चार्जर के साथ भारत में ग़दर मचाने आ रहा Vivo V60, जानें डिटेल

Vivo V60 Battery: चाइनीज टेक कंपनी वीवो ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कन्फर्म कर दिया है कि V60 को भारतीय बाजार में इसी महीने पेश किया जाएगा। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच डेट का खुलासा पूरी तरह से नहीं किया है। 

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6500mAh की दमदार बैटरी मिलेगा, जो यूजर को लंबा बैकअप प्रदान करेगा। अगर आप रोजाना ट्रैवल करते है, गेमिंग यूजर है,  या फिर वीडियो देखने का बहुत शोक है तो इसका बैटरी पैक आपके बहुत काम आ सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह फ़ोन सिंगल चार्ज पर दो दिन से ज्यादा का बैकअप प्रदान करेगी, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Vivo V60 with 6500mAh Battery
Vivo V60 with 6500mAh Battery

Vivo V60 में मिलेगा 6500mAh की शानदार बैटरी पैक 

वीवो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दिया जायेगा, जो यूजर को अच्छा-खासा बैकअप प्रदान करेगा। अगर आप गेमिंग यूजर, वीडियो लवर, मूवी लवर या रोजाना ट्रेवल करते है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए शानदार विकल्प साबित होगा, जो सिंगल चार्ज पर दो दिन से ज्यादा का बैकअप प्रदान करेगा। इससे आप चार्ज भी जल्दी ख़त्म नहीं होगा। और अपने काम को बेफिक्र होके कर सकते है।  

मिलेगा 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

कहा जा रहा है कि Vivo V60 स्मार्टफोन में 90W से 100W तक का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलेगा। वैसे तो कंपनी ने इसके चार्जिंग टाइमिंग का खुलासा नहीं किया है। मगर कुछ रिपोर्ट का मानना है कि 20 से 25 मिनट में यह फ़ोन 50% तक चार्ज होने की क्षमता रखेगा। एक बात कन्फर्म हो गया कि इसका बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 2 दिन से ज्यादा का बैकअप आराम से दे देगा।

लांच डेट व संभवित कीमत 

Vivo India ने ट्वीट करके बताया कि Vivo V60 को भारत में 12 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस बात की पुस्टि कंपनी के ऑफिशल साइट पर भी कर दिया गया है। यह फ़ोन Auspicious Gold, Mist Grey, और Moonlit Blue जैसे तीन कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है। 

Vivo V60
Vivo V60

वैसे तो कंपनी ने Vivo V60 6G की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस डिवाइस को 40,000 रूपए से 45,000 के बीच पेश कर सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 का पावरफुल प्रोसेसर और ZEISS ब्रांड का ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

ये भी पढ़े !

12 अगस्त को लांच होगा Vivo का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन, तगड़े फीचर्स के साथ

Huawei Mate XT 2 सितंबर में होगा लांच, डिज़ाइन व फीचर्स लीक 

5 अगस्त से Vivo T4R 5G की सेल, डिस्काउंट देख उड़ जाएंगे होश

कन्फर्म हुई iQOO 15 की ग्लोबल लांच डेट, सामने आया टीजर

CQC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ Vivo V60 Lite, ग्लोबल मार्केट में जल्द करेगा एंट्री


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।