Infinix GT 30: गेमिंग की दुनियां में तहलका मचाने आ रहा है Infinix का नया स्मार्टफोन, जो बेहतरीन पर्फोमन्स के साथ हाई FPS का सपोर्ट प्रादन करें। Transsion Holdings की सब्सिडियरी कंपनी ने ऑफिशियल टीजर जारी करते हुए बताया कि, इंफीनिक्स के इस गेमिंग फ़ोन में Cyber Mecha Design 2.0 और BGMI जैसे भारी गेम को आसानी से खेल पाएंगे। हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग करते समय इस फ़ोन में हिट और हैंग होने की समस्या उत्पन नहीं होगी, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

गेमर्स को मिलेगा 90FPS तक गेमिंग का भरपूर मज़ा
Infinix GT 30 स्मार्टफोन में खास तरह के गेमिंग फीचर्स को शामिल करने की बात कही है, जिसमे XBoost Gaming Engine, AI बेस्ड VC कूलिंग सिस्टम और 520Hz रिस्पॉन्स वाले शोल्डर ट्रिगर्स शामिल है। इस फीचर्स के माध्यम से आप 90fps से 120fps तक गेमिंग का लुफ्त उठा सकते है। कहा गया है कि, इसमें दिए गए गेमिंग फीचर्स के अनुसार अगर हाई रेज्युलेशन में गेम खेलते है तो इसपर गर्म पर फ़ोन ब्लास्ट होने की समस्या कभी भी नहीं होगी।
Infinix GT 30 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Infinix के इस गेमिंग फ़ोन में प्रीमियम डिजाइन एलिमेंट्स और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड हार्डवेयर देखने को मेलगा, जिसे अफोर्डेबल प्राइस में लांच किया जायेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7400 चिपसेट दिया जायेगा, जो PUBG या Free Fire जैसे गेम्स स्मूदली रेप्रेजेंट करने की ताकत रखता है।
यह स्मार्टफोन ग्राफिक्स हैंडलिंग के लिए शानदार GPU सपोर्ट और थर्मल मैनेजमेंट को प्रदान करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB + 12GB तक रैम और 256GB + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। इस डिवाइस को Android v15 OS पर लांच किया जायेगा, जो यूजर को लेटेस्ट अपडेट प्रदान करता रहेगा।

कब होगा लांच
Infinix ने सोशल मीडिया के जरिये कन्फर्म किया कि Infinix GT 30 5G स्मार्टफोन को भारत में 15 अगस्त तक लांच किया जा सकता है। इस बात कि कोई गेरेंटी नहीं है कि इसे अगस्त में ही लांच किया जायेगा। कंपनी के मुताबिक, टेस्टिंग में थोड़ा समय लग सकता है, जिसके वजह से इसका लांच डेट आगे-पीछे हो सकता है। साथ ही, इस गेमिंग फ़ोन में कस्टमाइजेबल व्हाइट LED लाइटिंग का भी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़े !
Oppo Reno 15 Pro जल्द होगा लांच, 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर्स हुए लीक
12 अगस्त को लांच होगा Vivo का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन, तगड़े फीचर्स के साथ