Vivo V60 5G Price Leak: लांच से पहले सामने आई वीवो के इस फ़ोन की कीमत, जानें डिटेल

Vivo V60 5G Price Leak: स्मार्टफोन फ़ोन कंपनी वीवो बहुत जल्द मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन V60 5G को लांच करेगी। कंपनी इस स्मार्टफोन को फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए तैयार कर रही है, जो उन्हें iPhone के लेवल का फोटोज और वीडियो कैप्चर करने में मदद करें। क्योंकि इस स्मार्टफोन में Zeiss ब्रांड का कैमरा सेंसर इस्तेमाल किया जायेगा। 

कई लीक रिपोर्ट में इस बात को कन्फर्म कर लिया गया है कि वीवो के इस फ़ोन को भारत में 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। हालाँकि, लांच से पहले ही कंपनी ने इस फ़ोन के कीमत का खुलासा कर दिया है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

Vivo V60 5G Price In India
Vivo V60 5G Price In India

Vivo V60 5G के कीमत हुए लीक

वीवो ने ऑफिशल रूप से इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन को भारत में ₹40,000 से ₹45,000 रूपए की कीमत पर लांच कर सकती है। इस सीरीज के पिछले मॉडल Vivo V50 5G की बात करें तो इसे 35 हजार रुपये की कीमत पर लिस्ट किया था।  

इस फ़ोन में तीन स्टोरेज वैरियंट देखने को मिल सकते है, जिसमे 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज शामिल हो सकते है। हालाँकि, कंपनी ने इन सब वैरियंट के कीमत के बारे में जानकारी नहीं दिया है।

Vivo V60 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 4 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और ऍप के लिए उपयुक्त साबित होगा। वहीँ, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए इस फ़ोन में Android 15 बेस्ड FuntouchOS 15 का अपडेट मिल सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फ़ोन में एडवांस लेवल के AI फीचर्स भी देखने को मिल सकता है, जिसमे Gemini Live, AI Captions और AI Smart Call Assistant शामिल है।

अगर आप भी फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के शौकीन है तो यह फ़ोन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे 50MP Sony IMX766 का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 10MP का माइक्रो लेंस मिल सकता है। साथ ही, 3x ऑप्टिकल जूम और OIS का सपोर्ट मिल सकता है। फ्रंट साइड में 50MP का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है।

Vivo V60 5G Price
Vivo V60 5G Price

अगले सप्ताह देगा दस्तक

वीवो ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया कि Vivo V60 5G स्मार्टफोन को भारत में 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। इस फ़ोन दिखने में स्लिम और हल्का होगा, जो यूजर को प्रीमियम फील देगा। लांच होने के बाद इस फ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon पर लिस्ट किया जायेगा। 

ये भी पढ़े !

नए कलर वेरिएंट में लांच हुआ Motorola Edge 60 Pro, जानें कीमत

iPhone 17 Pro का नया बैटरी डिजाइन आया सामने 

Snapdragon 685 चिप, 6000mAh बैटरी और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ धूम मचाएगा Vivo Y400 5G, जानें कीमत

Redmi के इस मिडरेंज फ़ोन में मिलेगा 7000mAh बैटरी और 55 घंटे का सुपर बैकअप


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।