Infinix एक साथ पेश करेगा ये दो खतरनाक गेमिंग फ़ोन, 8 अगस्त को देगा दस्तक 

Infinix GT 30 Series: अगर आप एक नया गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। दरअसल, Infinix इसी हप्ते एक साथ दो गेमिंग स्मार्टफोन को लांच करेगा। इस लिस्ट में Infinix GT 30 5G और Infinix GT 30 5G Plus जैसे दो मॉडल शामिल है। कहा जा रहा है कि दोनों फ़ोन्स में Cyber Mecha Design 2.0 के साथ LED लाइट्स देखने को मिल सकते है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Infinix GT 30 Series Specification
Infinix GT 30 Series Specification

Infinix GT 30 Series के संभवित स्पेसिफिकेशन्स

दोनों ही फ़ोन में MediaTek Dimensity 7400 का पावफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो 16GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन 7,79,000+ AnTuTu स्कोर के साथ आएगा, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग यूजर के लिए काफी शानदार रहने वाला है। इसमें AI फीचर्स दिए जाने की भी बात चल रही है। 

डिस्प्ले की बात करें तो इस सीरीज में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर डेप्थ और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ एंट्री कर सकता है। यह डिस्प्ले मूवी लवर के साथ-साथ गेमर्स के लिए शानदार विकल्प साबित होगा। इस फ़ोन में आप 90 FPS तक गेमिंग एक्सपीरियंस का लुफ्त उठा सकते है। 

Cyber Mecha Design 2.0 के साथ मिलेंगे LED लाइट्स का सपोर्ट

GT 30 Series में Cyber Mecha Design 2.0 का सपोर्ट देखने को मिलेगा, जो इस्तेमाल करने में भी काफी प्रीमियम फील देगा। इसमें नथिंग फोन की तरह LED लाइट्स देखने को मिल सकता है, जो काफी यूनिक होगा। साथ ही, इस गेमिंग फ़ोन में प्लस ग्रीन, साइबर ब्लू और ब्लेड व्हाइट जैसे कई कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है। गेमिंग को हाई रेज्युलेशन में खेलने के लिए GT Shoulder Trigger Buttons का भी फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसके माध्यम से आप गेमिंग कंट्रोल्स, कैमरा  और क्विक ऐप को मैनेज कर पाएं। 

Infinix GT 30 Series Launch Date Confirm
Infinix GT 30 Series Launch Date Confirm

Infinix GT 30 Series कब होगा लॉन्च

कंपनी ने ऑफिशल रूप से ऐलान करते हुए बताया कि Infinix GT 30 Series को मार्केट में 8 अगस्त दोपहर 12 बजे लांच किया जायेगा। लॉन्चिंग के बाद इस सीरीज को ई-कॉमर्स साईट Flipkart और Amazon पर उपलब्ध कर दिया जायेगा। इसके आलावा, Infinix India के ऑफिशल वेबसइट पर भी इस डिवाइस को लिस्ट किया जायेगा। कंपनी का दावा है कि इस सीरीज को 25,000 से 30,000 रूपए के प्राइस रेंज में लांच कर सकती है।

ये भी पढ़े !

कन्फर्म हुई Infinix GT 30 5G Plus की लॉन्च डेट, Cyber Mecha डिज़ाइन में मचाएगा धमाल

Infinix GT 30 भारत में जल्द होगा लांच, मिलेगा 90FPS पर BGMI गेमिंग करने का सपोर्ट

कन्फर्म हुई iQOO 15 की ग्लोबल लांच डेट, सामने आया टीजर


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।