Poco M7 Plus की लांच डेट हुई कन्फर्म, 144Hz LCD डिस्प्ले के साथ मिलेगा ये धांसू फीचर्स

Poco M7 Plus: पिछले कुछ दिनों से Xiaomi के सब-ब्रांड कंपनी Poco अपने नए फ़ोन M7 Plus जल्द ही मार्केट में लांच करेगी। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच डेट का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इस फ़ोन को भारत में 13 अगस्त को लांच करने वाली है। 

लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसे Flipkart माइक्रोसाइट पर लिस्ट कर दिया है। पोको के इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और LCD पैनल वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसके आलावा, लंबी बैकअप के लिए इस फ़ोन में 7000mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, तो आइये जानते है।

Poco M7 Plus Specification
Poco M7 Plus Specification

Poco M7 Plus के संभवित स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने इस फ़ोन के फीचर्स का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसमें .9 इंच का डिस्प्ले LCD डिस्प्ले दिया जायेगा, जो 1080 x 2460 रेज्युलेशन पिक्सल और 396PPI सपोर्ट से लैस रहेगा। यह डिस्प्ले 120Hz और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। साथ ही, इस फ़ोन में 1050 nits तक की पिक ब्राइटनेस देखने को मिल सकता है। 

अच्छी गेमिंग और स्क्रॉलिंग के लिए इस डिवाइस में Snapdragon 4s Gen2 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। यह प्रोसेसर रोज़मर्रा जीवन मे इस्तेमाल करने के लिए परफेट विकल्प साबित होगा। यह फ़ोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस रहेगा। 

इसमें 7000mAh से ज्यादा की बैटरी लाइफ और 33W की फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकता है। वहीँ, फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इस फ़ोन के माध्यम से 1080p @ 30 fps तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।  

Poco M7 Plus Launch Date
Poco M7 Plus Launch Date

Poco M7 Plus कब होगा लांच

पोको इंडिया ने Poco M7 Plus फ़ोन को लांच करने का भी ऐलान कर दिया है। दरअसल, भारत में इस स्मार्टफोन को 13 अगस्त को पेश किया जायेगा। वैसे तो कपनी ने इसके पहली सेल का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, लांच से पहले इस डिवाइस को Flipkart माइक्रोसाइट पर लिस्ट कर दिया है। वहीँ, कीमत की बात करें तो इस फ़ोन को ₹14,990 से ₹18,000 रूपए की कीमत पर लांच किया जा सकता है। 

ये भी पढ़े !

कन्फर्म हुई Google Pixel 10 Series की लांच डेट, जानें फीचर्स व संभावित कीमत

8GB रैम और 50MP कैमरा के साथ Honor Play 70 Plus लांच, कीमत 20 हज़ार से कम

5100mAh बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच हुआ Vivo Y04s फ़ोन, कीमत 10 हज़ार से कम


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।