लो आ गया iPhone 17 की लांच डेट, इस रिपोर्ट ने उड़ाए सभी के होश

Apple iPhone 17: जुलाई में ही Apple ने कन्फर्म किया था कि iPhone 17 सीरीज को सितंबर के महीने में लांच करेगा। लेकिन, उस समय कंपनी ने इसके लांच तारीख का खुलासा नहीं किया है। CNET की पत्रकार Tiffany Connors के मुताबिक iPhone 17 सीरीज को गलोबल मार्केट में दो अलग-अलग तारीख का रुख किया है, जिसमे 3 सितंबर (बुधवार) और 9 सितंबर (मंगलवार) शामिल है। कई मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि Apple अपने इवेंट को 9 सितंबर को आयोजित करेगा, जिसमे एप्पल के कई प्रोडक्ट शामिल है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Apple iPhone 17 Launched on 9th September
Apple iPhone 17 Launched on 9th September

9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज होगा लांच

CNET के सीनियर एडिटर Patrick Holland ने ट्वीटर (X) पर जानकारी देते हुए बताया कि iPhone 17 सीरीज को गलोबल बाजार में  9 सितंबर (मंगलवार) को लांच किया जायेगा। एप्पल ने शोर-शराबे से बचने के लिए इस इवेंट का सही तरह 9 सितंबर को चुना है, क्योंकि 1- 2 सितंबर तक Labor Day चलेगा। वहीँ, 9 तारिक से पहले दो-तीन इवेंट और भी है, जिनेक वजह से इवेंट के डेट को आगे बढ़ाया गया है। 

Apple के इवेंट में ये प्रोडक्ट भी होंगे लांच

एप्पल ने ऑफिशल रूप से ऐलान किया है कि वे अपने इवेंट में iPhone 17 सीरीज के साथ कई प्रोडक्ट को लांच करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस इवेंट के दौरान Apple Watch SE 3, Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3 और AirPods Pro 3 को भी लांच करेगा। 

लॉन्चिंग के बाद 17 सीरीज को प्री-बुकिंग के लिए 12 सितंबर का तारीख चुन सकता है। अगर कोई ग्राहक इस फ़ोन को खरीदने का लिए इच्छुक है तो आर्डर कर सकते है। आर्डर के 3 से 4 दिन के अंदर में आपका प्रोडक्ट घर तक पहुँच जायेगा।  

Apple iPhone 17 Features
Apple iPhone 17 Features

iPhone 17 में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

iPhone 17 फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जो बेहतरीन फोटोज क्लिक करने में मदद करेगा। इसमें 48MP का प्राइमरी और 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस मिलने की सम्भवना जताई गई है। इसके आलावा, बेहतरीन पर्फोमन्स के लिए इस फ़ोन में A18 Bionic का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। 

इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB + 12GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जायेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इस फ़ोन में 6.3-इंच की डिस्प्ले दिया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

iPhone 17 Pro का नया बैटरी डिजाइन आया सामने 

15 नए फीचर्स के साथ लांच होगा iPhone 17 Pro, यहाँ जानें सम्पूर्ण जानकारी

iPhone 17 Pro में मिलेगा 48MP टेलीफोटो लेंस के साथ 8x ऑप्टिकल ज़ूम का सपोर्ट


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।