MediaTek Vs Snapdragon: हर स्मार्टफोन के लिए बैटरी और कैमरा से ज्यादा उनका प्रोसेसर मायने रखता है। ऐसे में स्मार्टफोन मार्केट में दो प्रोसेसर हाई ट्रेंडिंग में चल रहा है, जिसमे MediaTek और Snapdragon शामिल है। दोनों ही प्रोसेसर काफी अच्छा रिपॉन्स देता है। जब बात दोनों में किसी एक को चुनने को आती है तो सही कौन रहेगा। आज के इस लेख में हम आपके इसी परेशानी को दूर करेंगे, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
Mediatek प्रोसेसर में कितना है दम
इस प्रोसेसर का इस्तेमाल ज्यादातर सस्ते और बजट स्मार्टफोन में किया जाता है। ताकि, कम बजट वाले यूजर को चिपसेट वाले फ़ोन को खरीद सके। ऐसे भी नहीं है कि इसे सिर्फ मिडरेंज फ़ोन में ही इस्तेमाल किया जाता है। कई ऐसे फ्लैगशिप फ़ोन है, जिसमे इस चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह प्रोसेसर समय के साथ एडवांस लेवल तक पहुँच गया है। शायद यही वजह है कि तगड़े पर्फोमन्स के मामलों में यह फ़ोन क्वॉलकॉम के स्नैपडैगन प्रोसेसर को भी जबरदस्त टक्कर देता है।

मीडियाटेक के प्रोसेसर को पहले सस्ते और बजट वाला प्रोसेसर कहा जाता था। लेकिन, समय के साथ इसे भी अपग्रेट किया गया। इस प्रोसेसर में Octa Core और GPU को एक सटीक एंगेल में फिट किया जाता है, जो मल्टी टास्किंग और हेवी टास्क जैसे काम को सरल बना देता है। इस प्रोसेसर को AI से भी लैस किया गया है। अगर आप मीडियाटेक प्रोसेसर वाले फ़ोन को 2-3 साल तक इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है। मीडियाटेक में Dimensity 8100 और Dimensity 1300 को ज्यादा प्री-फ़्रेंस मिला है।
Snapdragon प्रोसेसर में क्या है अलग
क्वॉलकॉम का लोकप्रिय प्रोसेसर Snapdragon शुरुआत से ही हेवी गेमिंग के लिए जाना जाता है। इस प्रोसेसर को सभी तरह के फ़ोन में इस्तेमाल किया जाता है, जिसमे मिडरेंज, फ्लैगशिप और फोल्डेबल फ़ोन्स शामिल है। इस चिपसेट की सबसे बड़ी खासियत यह लंबे समय तक चलने की क्षमता रखता है। इसमें भी AI का सपोर्ट मिलता है, जो यूजर को नए फीचर्स और अपडेट से परिचालित करता है।
इस प्रोसेसर में अब तक 8 जेनेरेशन तक का प्रोसेसर मिल चूका है। अब इसमें 9 जेनेरेशन का चिपसेट इस्तेमाल किया जायेगा। क्वॉलकॉम का सबसे ज्यादा प्री-फ्रेश Snapdragon 8 Elite और Snapdragon 8+ Gen 1 को मिला है, जो अपने तगड़े पर्फोमन्स से यूजर को अपना दीवाना बनाती है।

इस प्रोसेसर में अबतक 3.2 GHz से 4.2 GHz क्लॉक स्पीड और ओक्टा कोर का भरपूर सपोर्ट मिला है, जो फ़ोन में हिट पैदा नहीं करता है। अगर आप हाई रेज्युलेशन में गेमिंग या अन्य मल्टीमीडिया के काम को करते है तो यह टेक्नोलॉजी हर चीज को कवरअप कर लेता है। अगर आप लंबे समय के लिए बेहतरीन पर्फोमन्स वाला फ़ोन चाहते है तो Snapdragon से लैस वाला स्मार्टफोन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा।
ये भी पढ़े !
लो आ गया iPhone 17 की लांच डेट, इस रिपोर्ट ने उड़ाए सभी के होश
3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ Vivo Y400 Pro+ 5G, मिलेगा 90W का फ़ास्ट चार्जर
सामने आई itel Super 26 Ultra की पहली झलक, गलोबल मार्केट में जल्द देगा दस्तक