HONOR X9c 5G Sale: 108MP कैमरा वाले हॉनर के इस फ़ोन पर मिल रहा 26% का बंपर डिस्काउंट, जानें डिटेल

HONOR X9c 5G Sale: अगर आप कम कीमत में शानदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी वाले फ़ोन की तलाश कर रहे है, तो हॉनर का यह मिडरेंज फ़ोन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। दरअसल, हम बात कर रहे है HONOR X9c 5G के बारे में, जिसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 26% की भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। हॉनर के इस फ़ोन में 6600mAh की दमदार बैटरी और 108MP का शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

HONOR X9c 5G Sale
HONOR X9c 5G Sale

HONOR X9c 5G के ऑफर डिस्काउंट

कंपनी ने इस फ़ोन को सिंगल वैरियंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज पर लांच किया है। इस फ़ोन को वर्तमान समय में अमेज़न पर ₹27,999 की कीमत पर लिस्ट किया है। लेकिन, अगर कोई ग्राहक इस फ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदारी करते ही तो कंपनी उन्हें  26% की भारी डिस्काउंट ऑफर करेगी। ऑफर के बाद इस फ़ोन की कीमत घटकर ₹20,748 हो जाती है। इस सेल में आप 7,250 रूपए की भारी बचत कर सकते है।

HONOR X9c 5G के स्पेसिफिकेशन्स

हॉनर के इस फ़ोन में 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 2700×1224 रेज्युलेशन पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 nits तक की पिक ब्राइटनेस को प्रदान करता है। इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 6 Gen1 प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.2 GHz तकनीक पर चलने की क्षमता प्रदान करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है।

कंपनी ने इस फ़ोन को एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड MagicOS 9 के साथ लांच किया है, जो यूजर को अपडेट प्रदान करने का काम करता है। इसमें 6600mAH की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 66W फ़ास्ट चार्जर से लैस है। ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, 5जी, एनएफसी जैसे बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल जाते है।

HONOR X9c 5G Discount
HONOR X9c 5G Discount

HONOR X9c 5G फ़ोन OIS और EIS सपोर्ट के 108MP कैमरा से लेस है, जो शानदार फोटो क्लिक करने में मदद करता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में f2.2 अपर्चर के साथ 5MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में f2.45 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़े !

HONOR X9c 5G Review: बैटरी और गेमिंग के मामलों में है सबका बाप, लेकिन सेल्फी के लिए करना होगा समझौता

Honor X9c 5G में मिलेगा AI Night Mode, Motion Sensing जैसे प्रीमियम फीचर्स, सिर्फ ₹19,999 में 

6600mAh बैटरी और 108MP शानदार कैमरा के साथ लांच हुआ Honor X9c 5G, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।