itel A95 5G+: टेक कंपनी आईटेल ने बजट सेगमेंट में नया 5G फ़ोन को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फ़ोन को भारत में A95 5G+ के नाम पर पेश किया हैं। आईटेल के इस फ़ोन में IPS LCD पैनल पर बना हुआ शानदार डिस्प्ले और 5000mAH की दमदार बैटरी दिया हैं।
इतना ही नहीं, इस बजट फ़ोन में AI असिस्टेंस Aivana का फीचर्स दिया है, जो इस फ़ोन को बेहद खास बनाता हैं। पानी और धुल-मिट्टी से बचाने के लिए इस डिवाइस में IP54 रेटिंग का सपोर्ट भी दिया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

itel A95 5G+ के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में लांच किया है, जिसमे Wave Green, Calx Titanium और Shadow Black शामिल है। इसमें 6.67 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए Panda Glass का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस को धुल-मिट्टी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग का फीचर्स दिया गया है।
गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिहाज से इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 का पावरफुल प्रोसेसर दिया है, जो 2.4GHz तकनीक पर रन करता है। इसका GPU स्कोर Mali-G57 MC2 GPU है, जो गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए जबरदस्त है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए UFS 2.2 स्टोरेज और LPDDR4x RAM का सपोर्ट मिलता है।
AI कैमरा के साथ मिलेगा बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स
itel A95 5G+ स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो Super HDR technology से लैस है। इस फ़ोन में AI फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, जिसमे automatic scene detection और optimization शामिल है। यह फीचर्स फोटोज और वीडियो को बेहतर बनाने का काम करता है। इसके आलावा, 2K video recording, Vlog mode, dual video recording और sky effect जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।
पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 10W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता हैं। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth, WiFi और USB-C v2.0 तक का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने itel A95 5G+ AI स्मार्टफोन को भारत में दो वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 4GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹9,599 है। वहीँ, इसके टॉप मॉडल 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹9,999 है। इस फ़ोन को ग्राहक Flipkart और Amazon से खरीद सकते है।
ये भी पढ़े !
16GB RAM और 7100mAh बैटरी के साथ जल्द दस्तक देगा Nubia Z80 Ultra, जानें लीक डिटेल
इन AI फीचर्स के साथ धूम मचाएगा Redmi 15 5G, डिटेल में जाने हर खूबी
3 ट्रेंडिंग कलर वैरियंट के साथ आएगा Vivo का ये फ्लैगशिप फ़ोन, देखें लिस्ट