Oppo K13 Turbo Series: अगर आप भी अगस्त में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नए फ़ोन खरीदने का मन बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। दरअसल, इस महीने में ओप्पो अपनी नई K13 टर्बो सीरीज को लांच करेगी, जिसमे दो मॉडल शामिल रहेंगे।
ओप्पो ने कन्फर्म किया कि इस सीरीज को भारत में 11 अगस्त को लांच करेगा। दोनों ही फ़ोन्स में 7000mAh की बाहुबली बैटरी, Flat डिस्प्ले, 50MP का डुअल कैमरा सेटअप जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो आपके हर जरुरत को पूरा करेगा। कंपनी इस सीरीज को मिडरेंज बजट में लांच करेगा, तो चलिए इसके फुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।

मिलेगा 6.8-इंच का Flat OLED डिस्प्ले
Oppo K13 Turbo Series के दोनों मॉडल में 6.8-इंच की शानदार डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसे LTPS OLED पैनल पर तैयार किया जा रहा है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और OPPO Crystal Shield Glass प्रोटेक्शन के साथ आएगा।
50MP रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
इस सीरीज में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल होंगे। दोनों ही कैमरा सेंसर बेहतरीन फोटोज क्लिक करने की सुविधा प्रदान करेगा। इसके आलावा, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फ़ोन के जरिये 4K UHD तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।
पर्फोमन्स और सॉफ्टवेयर में नहीं मिलेगी कोई कमी
K13 Turbo Series में अच्छी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए अलग-अलग प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। K13 Turbo में Mediatek Dimensity 8450 का पावरफुल चिपसेट दिया जायेगा, जो 3.25 GHz तकनीक पर रन करता है। वहीँ, K13 Turbo Pro मॉडल में Snapdragon 8s Gen4 का प्रोसेसर दिया जायेगा, जो 3.2 GHz क्लाउड स्पीड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।
रैम और स्टोरज
इसमें डाटा स्टोर करने के लिए तीन स्टोरेज वैरियंट मिल सकते है, जिसमे 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल होगा। इसके आलावा, 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है।

इन-बिल्ट फैन के साथ दमदार बैटरी
Oppo K13 Turbo Series में खास तरह के Storm Engine टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा, जो इन-बिल्ट फैन से लैस होगा। इस फीचर्स का मुख्य काम फोन के अंदर पैदा होने वाली गर्मी को बाहर निकालना और लंबे समय तक परफॉर्मेंस को स्टेबल रखता है।
पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 7000mAh की बाहुबली बैटरी दिया जायेगा, जो सिंगल चार्ज पर लंबा बैकअप प्रादन करेगी। साथ ही, इस फ़ोन में 80W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जायेगा, जो कम समय में फ़ोन को 100% चार्ज करने की ताकत प्रादन करेगा।
ये भी पढ़े !
भारत में शुरू हुआ Oppo K13 Turbo Series लांच की तैयारी, इन खूबियों से होगा लैस
Oppo K13 Turbo Series भारत की BIS और गीकबेंच साइट पर हुआ लिस्ट, अगस्त में लांच होने की उम्मीद
Oppo K13 Turbo Series हुआ लांच, 50MP डुअल रियर कैमरा और 7000mAh बैटरी का जबरदस्त तोड़
लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ Oppo K13 Turbo Series के डिज़ाइन और कलर वैरियंट, जानें डिटेल