FCC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ Moto G06, गलोबल मार्केट में जल्द करेगा एंट्री

Motorola अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G06 बहुत जल्द मार्केट में पेश कर सकती है। इस बात का खुलासा यूरोपियन रिटेल वेबसाइट पर किया गया है। दरअसल, मोटोरोला के इस बजट फ़ोन को FCC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। 

इससे साफ पता चल रहा है कि कंपनी इस फ़ोन को गलोबल बाजार में जल्द लांच करेगी। इस लिस्टिंग में इसके कुछ फीचर्स का भी खुलासा किया गया है। खबरों की मानें तो इस फ़ोन में 5500mAh की बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Moto G06 Listed on FCC Certifications
Moto G06 Listed on FCC Certifications

Moto G06 को मिला FCC सर्टिफिकेशन का दर्जा

इस स्मार्टफोन को हाल ही में अलग-अलग बेंचमार्क साइट पर XT2535 नंबर के साथ लिस्ट किया जा चूका है। xpertpick ने भी इस फ़ोन को FCC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा है। लेकिन, इस डिवाइस को दो अलग-अलग मॉडल नंबर XT2535-1 और XT2535-2 में लिस्ट किया गया है। 

FCC सर्टिफिकेशन से पहले इस डिवाइस को Geekbench के डेटाबेस पर देखा गया है। इस लिस्टिंग के मुताबिक, इस फ़ोन में RL52 बैटरी और MC-101/2/3/6/7/9 चार्जर मिलने की बात कही है। इसमें बैटरी की केपेसिटी 5100mAh से 5500mAh तक की बताई जा रही है। और चार्जिंग फीचर्स 15W से 20W तक मिल सकता है।

सर्टिफिकेशन में इन फीचर्स का हुआ खुलासा

FCC लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि, Moto G06 स्मार्टफोन में 4GB + 6GB तक रैम और 64GB + 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके आलावा, आप चाहे तो मैक्रो SSD कार्ड के माध्यम से इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है। इतना ही नहीं, मोटोरोला के इस बजट फ़ोन में 6.67 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका हाई रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। वहीँ, डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 क प्रोटेक्शन लगाया जायेगा। 

Moto G06 Leak Specification
Moto G06 Leak Specification

इसमें हेवी गेमिंग के लिए MediaTek Helio G81 Extreme का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इस बजट फ़ोन में Quad Pixel टेक्नोलॉजी के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। अन्य फीचर्स कि बात करें तो इस फ़ोन में IP52 रेटिंग, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें Arabesque, Tapestry और Tendril जैसे तीन ट्रेंडिंग और प्रीमियम कलर्स ऑप्शन देखने को मिल सकते है।

Moto G06 कब होगा लांच

अनुमान लगाया गया है कि Moto G06 स्मार्टफोन को इसी साल मार्केट में लांच करेगी। हालाँकि, मोटोरोला ने ऑफिशल रूप से इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लीक खबरों की मानें से सितंबर या दिसंबर में इसे उतार सकती है।

ये भी पढ़े !

लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ Moto G06 की कीमत, यहाँ जाने कलर ऑप्शन और स्टोरेज

Motorola फिर मचाएगा धमाल, Moto G06 में मिलेगा कम दाम में प्रीमियम फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।