Honor Power 2: चीन की मशहूर स्मार्टफोन कंपनी हॉनर अपने नए हैंडसेट पर काम कर रही है। इस फ़ोन को मार्केट में ‘Honor Power 2’ के नाम से पेश करेगी। हालाँकि, कंपनी ने अभी तक इसकी लांच डेट का खुलासा नहीं किया है।
लीक रिपोर्ट की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में इसकी पुस्टि भी कर दिया जायेगा। इस फ़ोन में 9000mAh बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। फिलहाल इतनी बड़ी बैटरी वाला फ़ोन इंडियन मार्केट में उपलब्ध नहीं है। दरअसल, इस डिवाइस में सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा, जो बैटरी को बेहद टिकाऊ बनाएगा।

Honor Power 2 में मिलेगा सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट
चीन के टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, Honor Power 2 स्मार्टफोन में खास तरह के सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा। यह टेक्नोलॉजी फ़ोन में मौजूद बैटरी को टिकाऊ और दमदार बनाने का काम करता है। ब्रांड का मानना है कि, इसमें 9000mAh से 10,000mAh की बैटरी लाइफ देखने को मिल सकता है। यह बैटरी इतने mAh के होने के बावजूद भी इसका मोटाई 8.5mm तक ही रहेगा।
Honor Power 2 कब होगी लांच
वैसे तो कंपनी ने इसके लांच डेट की पुस्टि नहीं किया है। कई मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि, हॉनर के इस स्मार्टफोन को इसी साल मार्केट में उतारा जायेगा। अगर इसमें 9000mAh वाली बैटरी दिए जाने वाला बात सच होता है तो हॉनर दुनिया का पहला ऐसा ब्रांड बनेगा, जिसमे इतनी बड़ी बैटरी दिए जा रही है।
हालाँकि, इससे पहले मोबाइल के एक इवेंट “कांग्रेस जैसे टेक शो” में कई कंपनियों ने 20000mAh वाली बैटरी को पेश किया था। लेकिन, अभी तक इस डिवाइस को मार्केट में उपलब्ध नहीं किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का यह भी दावा है कि, Honor Power 2 को एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक आराम से इस्तेमाल कर सकते है।

कितनी होगी कीमत
Honor Power 2 स्मार्टफोन के कीमत का जिक्र किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं किया गया है। कंपनी ने इसके स्टोरेज को लेकर भी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमानित तौर पर इस फ़ोन को मार्केट में 30,000 रूपए से अंदर की कीमत में लांच कर सकती है। इसमें दो या तीन स्टोरेज मॉडल दिए जा सकते है, जो ज्यादा से ज्यादा मेमोरीज को स्टोर करने की क्षमता प्रदान करेंगे।
ये भी पढ़े !
Honor Magic V5: 50MP पेरिस्कोप लेंस के साथ लॉन्च हुआ सबसे पतला फोल्डेबल फोन
SmartPhone with Big Battery: Xiaomi के दो सब-ब्रांड कंपनी लांच करेगी 9000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
भारत में लांच हुआ UBON का मैग्नेटिक वायरलेस पावर बैंक, कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ मिलेगा दमदार बैटरी