Vivo V60 vs Vivo x200 Pro: अगर आप भी फोटोग्राफी और बेहतरीन पर्फोमन्स के लिए Vivo ब्रांड के फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमन्द साबित होगा। दरअसल, वीवो ने हाल ही में V60 5G फ़ोन को लांच किया है, जिसमे ZEISS ब्रांड का कैमरा और Snapdragon का प्रोसेसर दिया गया है।
वहीँ, x200 Pro 5G को कंपनी ने पिछले साल ही पेश किया है। इस समय दोनों ही फ्लैगशिप फ़ोन हाई डिमांडिंग ऑप्शन बन चूका है। तो चलिए जानते है कि दोनों में कौनसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा।

Vivo V60 vs Vivo x200 Pro: डिस्प्ले
V60 5G फ़ोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 1080 x 2392 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 388PPI और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
वहीँ, x200 Pro में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले Drop-Resistant Glass प्रोटक्शन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1260 x 2800 रेज्युलेशन पिक्सल से लैस है।
Vivo V60 vs Vivo x200 Pro: कैमरा
V60 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा हुआ है, जिसमे Sony IMX766 सेंसर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP ZEISS सुपर टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वहीँ, x200 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके बैक पैनल पर 200MP का Sony LYT-818 सेंसर, 50MP का 200mm ZEISS APO Telephoto लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। इसके फ्रंट में 32MP का सेंसर लगा हुआ है।
Vivo V60 vs Vivo x200 Pro: बैटरी
पावर बैकअप के लिए V60 5G में 6500mAh की बैटरी दिया गया है, जो 90W फ्लैशचार्ज चार्जिंग फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने इस फ़ोन को एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर लांच किया है।
वहीँ, x200 Pro में 6000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है, जो 90W Fast Charging और 30W Wireless Flash Charge Wireless Charging के साथ आता है। इसमें Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
Vivo V60 vs Vivo x200 Pro: प्रोसेसर
पर्फोमन्स की बात करें तो V60 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen4 प्रोसेसर लगा हुआ है, जो 2.8 GHz तकनीक पर रन करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 16GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज तक का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
वहीँ, x200 Pro में Mediatek Dimensity 9400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 3.63 GHz क्लाउड स्पीड पर रन करता है। इसमें भी 16GB वर्चुअल रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है, जिसे ,मैक्रो SSD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Vivo V60 vs Vivo x200 Pro: कीमत
कंपनी ने V60 5G स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 8GB+128GB की कीमत ₹36,999, 8GB+ 256GB की कीमत ₹38,999 और 12GB+256GB की कीमत ₹40,999 रखा गया है।
वहीँ, x200 Pro को मार्केट में सिंगल वैरियंट में उपलब्ध किया है। इसके 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹94,999 है। दोनों ही डिवाइस Vivo India के ऑफिशल साइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर देखने को मिल जाएंगे।
ये भी पढ़े !
Vivo Y400 5G Vs Vivo T4 5G: जानिए किस फोन में मिलेगा ज्यादा वैल्यू
Realme 15 Pro 5G Vs Vivo V50 5G: किसके फीचर्स में है ज्यादा दम, इस कम्पेरिजन से समझें
Vivo T4R 5G Vs iQOO Z10R: कौन है किसपे भारी, यहाँ जानें पूरा डिटेल