IMDA सर्टिफिकेशन पर नज़र आया Samsung Galaxy Tab S10 Lite, जानें क्या होगा खास

Samsung Galaxy Tab S10 Lite: अगर आप भी सैमसंग ब्रांड का नया टेबलेट लेना का प्लान कर रहे है तो जरा ठहरिये। कंपनी इस समय अपने S-सीरीज के अपकमिंग टेबलेट Galaxy Tab S10 Lite को जल्द मार्केट में पेश कर सकती है। अभी तक इसके ऑफिशल लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। 

लेकिन, इस डिवाइस को वर्तमान समय में IMDA सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। इससे पहले इस टेबलेट को BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इससे कन्फर्म हो जाता है कि इस डिवाइस को जल्द मार्केट में लाया जायेगा, तो चलिए इसके संभावित फीचर्स के बारे में जानते है। 

Galaxy Tab S10 Lite Spot on IMDA certification
Galaxy Tab S10 Lite Spot on IMDA certification

Samsung Galaxy Tab S10 Lite हुआ IMDA सर्टिफिकेशन पर स्पॉट

सैमसंग के S-सीरीज के अपकमिंग टेबलेट Galaxy Tab S10 Lite को वर्तमान समय में IMDA सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। दरअसल, सैमसंग के इस टेबलेट को मॉडल नंबर SM-X400 के साथ देखा गया है। 

लिस्टिंग में इसके वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के बारे में खुलासा किया है। दावा किया जा रहा है कि इस टेबलेट में बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेगा। इससे पहले इस टेबलेट को ब्लूटूथ SIG , TUV रीनलैंड ,  FCC, सेफ्टी कोरिया और गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस पर भी देखा गया है।  

Samsung Galaxy Tab S10 Lite टेबलेट में क्या होगा अलग

सैमसंग के इस टेबलेट को Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच कर सकती है। इस डिवाइस का Thickness 6.6 mm और सिक्योरिटी के लिए Side Fingerprint Sensor का इस्तेमाल किया जायेगा। इस टेबलेट में 10.9 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1600 x 2560 पिक्सल होगा। यह डिस्ले HDR10+ और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। 

इसमें तगड़े पर्फोमन्स के लिए सैमसंग का ही Exynos 1380 चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए उपयोगी साबित होगा। यह प्रोसेसर 2.4 GHz तकनीक पर रन करने की क्षमता प्रदान करेगा, जो 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। इसके इंटरनल स्टोरेज को मैक्रो SSD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।  

Galaxy Tab S10 Lite
Galaxy Tab S10 Lite

Galaxy Tab S10 Lite के रियर में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जो ठीकठाक वर्क करने की क्षमता प्रादन करेगा। वहीँ, सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा और वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए 4K UHD तक का सपोर्ट मिलेगा। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस डिवाइस में 8000mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा।

ये भी पढ़े !

सितंबर में धूम मचाने आ रहा Samsung Galaxy Tab A11 Plus, जानें इसमें क्या मिलेगा नया

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में जल्द होगा लांच, मिलेगा LCD डिस्प्ले के साथ ये धांसू फीचर्स

IPS डिस्प्ले और 7040mAh बैटरी के साथ Lenovo Idea Tab भारत में हुआ लांच, कीमत 20 हज़ार से कम  


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।