Poco M7 Plus AI Features: अगर आपका भी सपना AI फीचर्स वाले फ़ोन लेना का है। लेकिन, उतना बजट नहीं होने के वजह से अपने सपनो को साकार नहीं कर पा रहे है। आपके इसी डिमांड को पूरी करने के लिए पोको ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है, जिसमे कई तरह के AI फीचर्स देखने को मिलते है।
इस फ़ोन को भारत में Poco M7 Plus 5G के नाम से लांच किया है। इस बजट फ़ोन में AI Dynamic Shot और AI Sky Replacement जैसे दो शानदार फीचर्स देखने को मिलते है, जो आपके अनुभव को बढ़ाने का काम करती है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Dynamic Shot और Sky Replacement से लैस है यह फ़ोन
Poco M7 Plus 5G स्मार्टफोन में दो खास तरह के AI फीचर्स दिए गए है, जिसका नाम Dynamic Shot और Sky Replacement है। दोनों ही फीचर्स के काम अलग-अलग है, तो आइये जानते है।
AI Dynamic Shot फीचर्स
इस फीचर्स के माध्यम से फोटो में मूवमेंट, डेप्थ और एनिमेशन को काफी शानदार बना सकते है। साथ ही, स्पोर्ट्स, पालतू जानवर, बच्चों या किसी भी एक्शन मोमेंट को सही तरीके से कैप्चर कर सकते है।
- इस फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले AI subject को डिटेक्ट करें।
- इसके लिए आप फोटोज या वीडियो के background व motion blur को सेलेक्ट कर सकते है।
- इसके बाद इन प्रोसेसर को पूरा करने के लिए motion effect का ऑप्शंन चुने।
AI Sky Replacement
यह AI टूल का अहम हिस्सा है, जो फोटो और वीडियो एडिटिंग का काम करता है। इसमें AI और image segmentation के इस्तेमाल से इन चीजों को कर सकते है। इसके आलावा, dull, cloudy या overexposed sky को बदलकर उन्हें sunset, sunrise, blue sky, starry night जैसी स्टाइल में ला सकते है।
- इस फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए sky area ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है।
- इसके आलावा, color tones, lighting, shadows जैसे फीचर्स पर apply करना होगा।

Poco M7 Plus की कीमत
कंपनी ने Poco M7 Plus स्मार्टफोन को मार्केट में दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 6GB+128GB की कीमत ₹13,999 और 8GB+256GB की कीमत ₹14,999 है। इस फ़ोन को बिक्री के लिए 19 अगस्त 2025, दोपहर 12 बजे लिस्ट किया जायेगा।
ये भी पढ़े !
19 अगस्त से शुरू होगी Poco M7 Plus 5G की पहली सेल, मिलेगा हज़ारो रूपए का डिस्काउंट
IPS डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ Tecno Spark Go 5G भारत में लांच, जानें फीचर्स और कीमत
Flipkart का बड़ा धमाका, Vivo के इस फ़ोन पर मिल रहा 22% का बंपर डिस्काउंट