मिडरेंज का बादशाह बनकर आ रहा Poco C85, मिलेगा 5500mAh बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स

Poco C85: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी एक बार फिर मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है। दरअसल, पोको एक और फ़ोन लाने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम ‘Poco C85 5G’ है। इस फ़ोन में यूजर को 5500mAh की दमदार बैटरी, 120Hz हाई रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले और 50MP शानदार कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। 

इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत कीमत है। कंपनी इस फ़ोन को 10,000 रूपए से कम की कीमत में लांच करेगा। Poco C85 5G फ़ोन को कई देशों के सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा चूका है, जिसमे UAE, थाईलैंड, इंडोनेशिया और अमेरिका शामिल हैं। इससे कन्फर्म आता है कि इस फ़ोन को जल्द मार्केट में पेश किया जायेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Poco C85 Launch Date
Poco C85 Launch Date

Poco C85 कब होगा लांच

Poco India के ओर से अभी तक इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में इसके लांच डेट को रिवील कर दिया जायेगा। इस फ़ोन को वर्तमान समय में UAE, थाईलैंड, इंडोनेशिया और अमेरिका के सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर देखा गया है। इससे कन्फर्म होता है कि Poco C85 स्मार्टफोन को अक्टूबर 2025 से पहले लांच किया जा सकता है। 

Poco C85 के लीक स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ़ोन में 1600 x 720 रिजॉल्यूशन पिक्सल वाली बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का साइज 6.9-इंच है, जिसे LCD पैनल पर तैयार किया जा रहा है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 810 nits तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। इस डिस्प्ले को Water Drop Notch डिज़ाइन के साथ उतारा जा सकता है। 

इसमें गेमिंग, मल्टीटास्किंग और वीडियो ट्रमिंग के लिए MediaTek Helio G81 Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा। वही, फाइल्स और मेमोरीज को कैप्चर करने के लिए LPDDR4x रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज का फीचर्स मिलेगा। कंपनी इस फ़ोन को Android 15 पर आधारित HyperOS 2.0 सॉफ्टवेयर अपडेट पर लांच कर सकती है। 

Poco C85 Specifications
Poco C85 Specifications

बैटरी लाइफ की बात करें तो पोको के इस फ़ोन में 5500mAh से 6000mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ में 33W फास्ट चार्जिंग और IP64 रेटिंग का सपोर्ट भी दिया जायेगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात कही है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस मिल सकता है। 

ये भी पढ़े !

IPS डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ Tecno Spark Go 5G भारत में लांच, जानें फीचर्स और कीमत

19 अगस्त से शुरू होगी Poco M7 Plus 5G की पहली सेल, मिलेगा हज़ारो रूपए का डिस्काउंट

Infinix Hot 60 Pro+ Review: बेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन, डिस्प्ले और बैटरी में है दम


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।