Samsung Galaxy M07: भारत में A-सीरीज के लांच के बाद अब M-सीरीज के चुनिंदा फ़ोन को लांच की तैयारी कर रहा है। हालाँकि, कंपनी ने इस सीरीज के कई फ़ोन्स जैसे- Galaxy M06 5G, Galaxy M16 5G, Galaxy M35 5G और Galaxy M56 5G को लांच किया जा चूका है।
अब Galaxy M07 को लाने की तैयारी चल रही है। चुनिंदा मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि यह फ़ोन दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन रहने वाल है, जिसमे नए Android v16 ऑपरेटिंग सिस्टम, बड़ा LCD डिस्प्ले और 6000mAh की दमदार बैटरी दिया जायेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Samsung Support की साइट पर लिस्ट हुआ यह फ़ोन
Samsung Galaxy M07 स्मार्टफोन को वर्तमान समय में “Samsung सपोर्ट पेज पर लिस्ट किया गया है। कंपनी ने इस बजट फ़ोन को मॉडल नंबर- “SM-E176B/DS” और “SM-M075F/DS” के साथ देखा गया है, जो इंडिया के लिए उपलब्ध है। इस लिस्टिंग से पता चल रहा है कि सैमसंग के इस फ़ोन को अगले महीने तक भारत में पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy M07 के लीक स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन को भारत में नए और लेटेस्ट Android v16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच कर सकती है। इस फ़ोन में Side Fingerprint Sensor का भी फीचर्स दिया जायेगा, जो इस डिवाइस को सुरक्षित रखेगा। इस फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 720 x 1600 रेज्युलेशन पिक्सल वाली LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है।
कंपनी ने इसके प्रोसेसर को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, डाटा को रिकवर करने के लिए 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। इसके स्टोरेज को मैक्रो SSD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फ़ोन में 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ 30W का फ़ास्ट चार्जर मिल सकता है।
फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का मैक्रो लेस दिया जा सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। वहीँ, इस फ़ोन के जरिये आप 1080p @ 30 fps तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।
ये भी पढ़े !
IPS डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ Tecno Spark Go 5G भारत में लांच, जानें फीचर्स और कीमत
19 अगस्त से शुरू होगी Poco M7 Plus 5G की पहली सेल, मिलेगा हज़ारो रूपए का डिस्काउंट
AI Dynamic Shot और Sky Replacement के साथ खरीदें Poco का लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानें डिटेल