Oppo Find X9 Series: अगर आप ओप्पो ब्रांड के नए और फ्लैगशिप फ़ोन की तलाश कर रहे है, जो फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए काफी शानदार हो। ऐसे में ओप्पो का आगामी सीरीज Find X9 सबसे अच्छा ऑप्शन साबित होगा। हालाँकि, इसके लिए आप 1.5 से 2 महीने इंतज़ार करना होगा। क्योंकि कंपनी ने इस फ़ोन को अभी तक मार्केट में लांच नहीं किया है।
ट्वीटर के एक पोस्ट को शेयर करते हुए एक यूजर ने बताया कि, इस सीरीज को मार्केट में अक्टूबर 2025 तक पेश किया जा सकता है। दोनों ही डिवाइस में पेरिस्कोप लेंस और शानदार फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Oppo Find X9 Series में मिलेगा पेरिस्कोप लेंस का सपोर्ट
Find X9 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इस फ़ोन में 50MP का पेरिस्कोप लेंस दिया जाएगा, जो रील्स क्रिएटर्स के लिए शानदार विकल्प साबित होगा। इसके आलावा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिल सकता है।
वहीँ, Find X9 Pro 5G में कौनसे कैमरा मडुअल के इस्तेमाल किया जायेगा, इसके लेकर कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन, इसके बैक पैनल पर 200MP का पेरिस्कोप लेंस (मेन सेंसर) मिलेगा, जो हर एंगल में बेहतरीन शॉट क्लिक करने की क्षमता प्रदान करता है। इसके सेकेंडरी कैमरा के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
4K @ 30 fps तक मिलेगा वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
रील्स बनाने और वीडियो को कैप्चर करने के लिए दोनों ही फ़ोन्स में 4K @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया जायेगा। इसके माध्यम से टूर-ट्रिप, शादी, पार्टी और अन्य इवेंट के यादगार पल को वीडियो में हाई रेज्युलेशन में रिकॉर्ड कर सकते है। अगर आप डिजिटल क्रिएटर्स है तो यह सीरीज आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकता है।

Oppo Find X9 Series कब होगा लांच
Oppo india के तरफ से इसके लांच डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) के प्लेटफॉर्म के मुताबिक कई यूजर का मानना है कि इस सीरीज को अक्टूबर 2025 में लांच किया जा सकता है। किस तारीख को लांच किया जायेगा, इसको लेकर सटीक जानकारी नहीं मिली है।
ये भी पढ़े !
लीक हुई iPhone 17 Pro की कीमत, जानें पुराने मॉडल से कितना होगा महंगा
Samsung Galaxy S26 Ultra: जल्द आएगा 200MP Sony सेंसर और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग वाला दमदार स्मार्टफोन
इन AI फीचर्स के साथ धूम मचाने आ रहा Honor का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन