Vivo G3 5G Launched: पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपनी G-सीरीज के नए मॉडल Vivo G3 5G को गलोबल मार्केट में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फ़ोन को वर्तमान समय में चीन में लांच किया है। यह फ़ोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कंपनी ने इस डिवाइस को मिडरेंज बजट में लांच किया है। हालाँकि, इस बजट फ़ोन को भारत में अभी तक लांच नहीं किया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो सितंबर 2025 तक इस फ़ोन को इंडिया में भी पेश किया जायेगा।

Vivo G3 5G के स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स की बात करें तो इस मिडरेंज फ़ोन में 6.74-इंच की LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले वाटरड्राप Notch सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 1600×720 रेज्युलेशन पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दिया गया है। गेमिंग के पर्पस से इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है, जो तगड़े पर्फोमन्स प्रदान करती है। वीवो ने इस डिवाइस को OriginOS 5 पर आधारित एंड्राइड 15 पर लांच किया ही, जो AI फीचर्स से लैस है।
इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 6GB + 8GB तक की रैम और 128GB + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को मैक्रो SSD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 6000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलता है, जो 44W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फ़ोन के रियर में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है।
इस फ़ोन के अन्य फीचर्स भी देखने को मिलता है, जिसमे साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम, 5G और वाई-फाई कनेक्टिविटी शामिल है। साथ ही, इस फ़ोन में ब्लूटूथ 5।4, USB Type C और IP64 रेटिंग का भी फीचर्स दिया गया है, जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट से लैस है।

Vivo G3 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो Vivo G3 5G स्मार्टफोन को चीन में दो अलग-अलग स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 1,499 युआन (लगभग ₹18,200) है। वहीँ, इसके टॉप मॉडल 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन (लगभग ₹24,300) रखी गई है। यह फ़ोन वर्तमान समय में चीन के ऑफिशल साइट पर लिस्ट है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फ़ोन को जल्द इंडिया में भी उतारा जायेगा।
ये भी पढ़े !
Samsung Galaxy S26 Ultra: जल्द आएगा 200MP Sony सेंसर और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग वाला दमदार स्मार्टफोन
AI Dynamic Shot और Sky Replacement के साथ खरीदें Poco का लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानें डिटेल
इन AI फीचर्स के साथ धूम मचाने आ रहा Honor का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन