भारत में कन्फर्म हुई Honor X7c 5G की लांच डेट, 20 हज़ार की कीमत में मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

Honor X7c 5G Launch Date Confirm: हॉनर एक बार फिर भारत में धमाल मचाने के लिए नया मिडरेंज फ़ोन पर काम कर रही है। इस फ़ोन को भारत में Honor X7c 5G के नाम से लांच किया जायेगा। Honor के ऑफिशल साइट से पता चला है कि इस फ़ोन को गलोबल मार्केट में पिछले साल ही लांच किया गया था, जिसे अब भारत में पेश किया जायेगा। 

कंपनी ने इसके स्टोरेज वैरियंट और कलर वैरियंट के लेकर ज्यादा जानकरी नहीं दी है। लेकिन, इस फ़ोन को मिडरेंज बजट में उतारा जायेगा। इसमें IP64 की रेटिंग, Snapdragon 4 Gen2 का प्रोसेसर और 108MP का शानदार कैमरा सेटअप दिया जायेगा। 

Honor X7c 5G Launch Date in india
Honor X7c 5G Launch Date in india

Honor X7c 5G भारत में कब होगी लांच

हॉनर के ऑफिशल साइट और कुछ ट्वीटर (X) रिपोर्ट से कन्फर्म हुआ कि Honor X7c 5G को भारत में 18 अगस्त 2025, दोपहर 12 बजे लांच किया जायेगा। हॉनर का यह फ़ोन मिडरेंज वाले ग्राहकों के लिए काफी शानदार रहने वाला है। लॉन्चिंग के बाद इस फ़ोन को बिक्री के लिए Amazon पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध किया जायेगा। इस फ़ोन में Forest Green और Moonlight White जैसे दो शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है। 

Honor X7c 5G के स्पेसिफिकेशन्स

फीचर्स की बात करें तो हॉनर के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 2 का पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। इसके GPU और Antutu स्कोर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। फोन को पावर देने के लिए 5200mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। चार्जिंग फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में 35W Honor SuperCharge चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

Honor X7c 5G india Launch
Honor X7c 5G india Launch

कंपनी ने Honor X7c 5G हैंडसेट को एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर लांच कर सकती है, जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। इस फ़ोन को पानी और धूल-मिट्टी से बचाने के लिए डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग का फीचर्स मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। 

ये भी पढ़े !

अक्टूबर में तहलका मचाने आ रहा OnePlus का नया स्मार्टफोन, मिलेगा 165Hz तक हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट

Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और LPTO डिस्प्ले के साथ अक्टूबर में लांच होगा OnePlus 15, जानें डिटेल

21 अगस्त को शुरू होगी Tecno Spark Go 5G की पहली सेल, यहाँ जानें ऑफर डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।