Motorola के इन फ़ोन्स को मिला Android 16 का सॉफ्टवेयर अपडेट, देखें लिस्ट

Motorola Smartphones Android 16 Update: अगर आप भी मोटोरोला के फ़ोन्स इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। दरअसल, कंपनी ने अपने सभी मिडरेंज और फ्लैगशिप फ़ोन्स में Android 16 बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम को शामिल कर दिया है। इस अपडेट के मिलने से फ़ोन्स के पर्फोमन्स, फ़ोन के कैमरा क्विलटी और बैटरी में काफी सुधार देखने को मिलेगा। इसके आलावा, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का काम काफी फ़ास्ट काम करेगा, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

Motorola Android 15 update list
Motorola Android 15 update list

Motorola के इन फ़ोन्स को मिला Android 16 टेस्टिंग प्रोग्राम अपडेट

मोटोरोला ने आज अपने सभी मिडरेंज और फ्लैगशिप फ़ोन्स में Android 16 सॉफ्टवेयर अपडेट को शामिल कर दिया है। ऐसे में अगर आप इस अपडेट का लाभ उठाना चाहते है तो सबसे पहले इस लिस्ट में चेक करें आपका फ़ोन शामिल है की नहीं? 

  • Motorola Edge 2025
  • Motorola Edge 60/60 Pro/60 Fusion/60 Stylus
  • Motorola Edge 50 series (Ultra, Pro, Neo, Fusion)
  • Motorola Edge 40 Pro
  • Moto G Power 2025
  • Moto G Stylus 2025
  • Moto G86/86 Power
  • Moto G85
  • Moto G75
  • Motorola Edge (2024)
  • Motorola Edge 40 Pro
  • Motorola ThinkPhone
  • Motorola Moto Pad 60 Pro
Motorola android 16 update release date
Motorola android 16 update release date

अपने फ़ोन में Android 16 बीटा प्रोग्राम कैसे इंस्टॉल करें? 

  • अगर आप मोटोरोला का फ़ोन इस्तेमाल करते है तो फ़ोन में मौजूद MFN यानी (Motorola Feedback Network) में साइन-अप करना पड़ेगा। 
  • इसके बाद कम्युनिटी वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बनाएं।
  • प्रोफाइल पेज पर जाएँ और अपना IMEI नंबर डालें। 
  • ऐसे करने के बाद मोटोरोला कम्युनिटी प्रोफाइल पर MEF चुने।
  • इसके बाद एक सॉफ्टवेयर को सुनिक्षित करें, जो वर्तमान समय में चल रहा हो। 
  • ऐसा करने के बाद MFN बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम पेज पर जाएँ। 
  • इसके बाद फ़ोन के रजिट्रेशन के लिए लिंक पर टेब करें। 
  • इसके बाद जरुरी डिटेल को भरके ऍप्लिकेशन्स को सबमिट कर दें। 
  • ऐसे करने से आपका फ़ोन्स अपडेट मोड में चला जायेगा। 
  • अपडेट पूरा होने के बाद Android 16 बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का लाभ उठा सकते है। 
  • लेकिन, एक बाद का खास ध्यान रखने इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपका फ़ोन कम से कम 30% चार्ज होना चाहिए।

ये भी पढ़े !

लांच से पहले सामने आई iQOO 15 की कीमत, जानें कब करेगा एंट्री

MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ Vivo G3 5G हुआ लांच, जानें कीमत

रील्स क्रिएटर्स के लिए मसीहा बनकर आ रहा Oppo के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन, यहां जानें पूरी डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।