Lava Blaze AMOLED 2 की सेल सुरु, अमेज़न दे रहा इतने रुपये की बपंर छूट  

Lava Blaze AMOLED 2 First Sale: अगर आप भी लंबे समय से Blaze AMOLED 2 का इंतज़ार कर रहे थे तो अब आपकी इंतज़ार की घडी समाप्त हो गई। दरअसल, कंपनी ने इस फ़ोन को आज से बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है। इस फ़ोन को आप Amazon से खरीद सकते है। 

हालाँकि, पहली सेल के दौरान इस फ़ोन पर किसी भी तरह का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। लीक खबरों की मानें तो आने वाले दिनों में इस फ़ोन को बैंक डिस्काउंट और इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ भी लिस्ट किया जायेगा। कंपनी ने इस फ़ोन को फ़िलहाल सिंगल स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Lava Blaze AMOLED 2 Sale on Amazon
Lava Blaze AMOLED 2 Sale on Amazon

Lava Blaze AMOLED 2 की पहली सेल शुरू

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा ने आज से इस फ़ोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है। अगर आप इस फ़ोन को खरीदने के लिए इंतज़ार कर रहे है तो इस फ़ोन को खरीद सकते है। यह फ़ोन वर्तमान समय में ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

हालाँकि, यह पहला ऐसा फ़ोन है, जिसे पहली सेल में इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ लिस्ट नहीं किया गया है। कंपनी ने इस फ़ोन को ₹13,499 की कीमत पर लिस्ट किया है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

Lava Blaze AMOLED 2 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7060 प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। इस फ़ोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, जो सोनी IMX752 सेंसर के साथ आता है। इस फोन में LED फ्लैश का ऑप्शन भी देखने को मिलता है। 

Lava Blaze AMOLED 2 Sale
Lava Blaze AMOLED 2 Sale

वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए Lava Blaze AMOLED 2 फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जिंग तकनीक दिया गया है। लावा के इस बजट फ़ोन में 6.67 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।

ये भी पढ़े !

कर्व्ड डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Lava Blaze AMOLED 2 लांच, कीमत 15 हज़ार से कम

6GB रैम और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाले Lava Blaze AMOLED 2 की कीमत लीक, जानें डिटेल

Lava लांच करेगा अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन, Amazon पर हुआ लिस्ट


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।