Lava Play Ultra 5G Leak Feature: देसी स्मार्टफोन कंपनी लावा ने अपने नए स्मार्टफोन Play Ultra 5G के फीचर्स को सोशल मीडिया पर लीक कर दिया है। हालाँकि, इस फ़ोन को अभी तक किसी भी मार्केट में पेश नहीं किया है।
वहीँ, अभी इसके लांच डेट के बारे में भी बता पाना थोड़ा मुश्किल साबित होगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ़ोन में बड़ा AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh की दमदार बैटरी और MediaTek Dimensity 7300 का चिपसेट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Lava Play Ultra 5G के लीक स्पेसिफिकेशन्स
मिली हुई जानकारी के अनुसार, Lava Play Ultra 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फ़ोन के रेज्युलेशन पिक्सल और पिक ब्राइटनेस को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। इसमें गेमिंग के लिहाज से MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा, जो यूजर को पर्फोमन्स के मामलों में किसी भी तरह का दिक्कत नहीं देगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 64MP का Sony IMX682 सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके माध्यम से आप शानदार फोटोज और वीडियो को कैप्चर कर सकते है। कंपनी ने इसके सेकेंडरी कैमरा और फ्रंट कैमरा को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। इसमें डाटा को स्टोरेज करने के लिए वर्चुअल रैम और UFS 3.1 storage तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी लाइफ दिया जायेगा। वहीँ, फ़ोन को कम समय में चार्ज करने के लिए 33W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में Dual stereo speakers, Dual mic for noise cancellation और Gameboost Mode जैसे कई दमदार फीचर्स मिलेंगे।

Lava Play Ultra 5G कब होगा लांच
खबरों की मानें तो Lava Play Ultra 5G फ़ोन को बहुत जल्द भारत में लांच करने वाली है। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच डेट को लेकर ऑफिशल ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इसके लांच डेट का पता चल जायेगा। कंपनी इस फ़ोन को मिडरेंज बजट में लांच करेगा, जो यूजर के लिए वैल्यू फोर मनी साबित होगा।
Strike Fast. Flex Hard.
— Lava Mobiles (@LavaMobile) August 15, 2025
The game changes soon.#PlayUltra5G – The OP move in gaming smartphones.
Dropping soon. Don’t blink. 🚀#LevelUpYourPlay #ProudlyIndian #GamingSmartphone pic.twitter.com/mpZeqAL2IS
ये भी पढ़े !
Lava लांच करेगा अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन, Amazon पर हुआ लिस्ट
लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट के साथ धूम मचाएगा iQOO 15, जानें कितना होगा पावरफुल
लांच से पहले सामने आया Galaxy S25 FE का फर्स्ट लुक, फ्लैट फ्रेम डिजाइन मिलने की उम्मीद