Google Pixel 10 Pro Fold Series: टेक कंपनी गूगल जल्द मार्केट में अपनी Pixel 10 Pro Fold सीरीज को पेश कर सकती है। लीक सूत्रों से पता चला है कि गूगल 20 अगस्त को एक इवेंट का आयोजन कर रहा है, जिसका नाम ‘Made by Google’ है।
इस इवेंट में गूगल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold को लांच करेगी। यह सभी फ़ोन्स Pixel 10 Pro Fold सीरीज के अंतर्गत आते है। इस सीरीज के सभी डिवाइस में Tensor G5 का प्रोसेसर, Android v16 ऑपरेटिंग सिस्टम और फोल्डेबल डिस्प्ले देखने को मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Google Pixel 10 Pro Fold सीरीज कब होगा लांच
लीक हुई मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि गूगल अपने Pixel 10 Pro Fold सीरीज को एक इवेंट के तहत लांच करेगा, जिसका नाम ‘Made by Google’ है। इस इवेंट का आयोजन 20 अगस्त 2025 को गूगल के द्वारा का जा रहा है। फिलहाल इस इवेंट में Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold जैसे डिवाइस को पेश किया जायेगा। गूगल ने अन्य डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है।
मिलेगा नया और बेहतर परफॉर्मेंस
गूगल के Pixel 10 सीरीज़ में Tensor G5 चिपसेट को शामिल करने की दावा किया है। यह प्रोसेसर ना सिर्फ पर्फोमन्स में बदलाव लाएगा। बल्कि, यूजर को भी नया अनुभव प्रदान करेगी। यह प्रोसेसर Samsung और Apple जैसे ब्रांड के डिवाइस को तक्कर देगा। यह प्रोसेसर डिवाइस को गर्म होने से भी बचाएगा।
AI फीचर्स और स्मार्ट चार्जर का शानदार कॉम्बिनेशन
इस फ्लैगशिप सीरीज में कई तरह के AI फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, जिसमे Speak-to-Tweak, Sketch-to-Image और Pixel Sense वर्चुअल असिस्टेंट शामिल है। यह एडवांस लेवल का AI फीचर्स है, जिसका इस्तेमाल अभी तक किसी भी ब्रांड के फ़ोन में नहीं किया गया है।

कंपनी का दावा है कि इस सीरीज के सभी मॉडल में बड़ा बैटरी पैक देखने को मिल सकता है। हालाँकि, कितने mAh की बैटरी दिया जायेगा। इसकी पुस्टि अभी तक नहीं हुई है। वहीँ, डिवाइस को चार्ज करने के लिए नया Qi2 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Google Pixel 10 lineup is here
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 16, 2025
Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro Fold, Pixel Watch 4, and new Pixel Buds 2A Series. pic.twitter.com/W78iFubQC5
ये भी पढ़े !
Lava Play Ultra 5G के फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होगा खास
Lava लांच करेगा अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन, Amazon पर हुआ लिस्ट
लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट के साथ धूम मचाएगा iQOO 15, जानें कितना होगा पावरफुल