Google Pixel 10 Pro Fold Features Leak: अगर आप भी लंबे से Pixel 10 Pro Fold का इंतज़ार कर रहे है तो यह खबर आपके लिए है। गूगल ने लांच से पहले इसके फीचर्स को सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इस फ़ोन को मार्केट में 20 अगस्त को पेश किया जायेगा। गूगल के इस फ्लैगशिप फ़ोन में बेहतर कैमरा, एडवांस्ड प्रोसेसर और शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। यह फ़ोन फीचर्स के मामलों में Samsung के फ़ोन को कड़ी टक्कर देगा।

Google Pixel 10 Pro Fold के लीक फीचर्स
WinFuture की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले और 8 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले दिया जा सकता है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz तक की हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। वहीँ, फ़ोन को बारिश के पानी और धुल-मिट्टी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग का फीचर्स दिया जायेगा।
बेहतरीन पर्फोमन्स के लिए इस डिवाइस में Tensor G5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा। इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का भी सपोर्ट मिलेगा। बैटरी की बात करें तो इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5,015mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। यह बैटरी लाइफ 30W वायर्ड चार्जर और 15W का वायरलेस चार्जर के साथ आएगा।
Google Pixel 10 Pro Fold में मिलेगा अपग्रेड कैमरा सेंसर
गूगल का दावा है कि इस फ़ोन में अपग्रेट कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जायेगा, जो बेहतरीन फोटो और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम साबित होगा। लीक खबरों के मुताबिक, इस फ़ोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 10.5MP अल्ट्रावाइड और 10.8MP का टेलीफोटो सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें सेल्फी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया जायेगा। इस फ़ोन को सभी मार्केट में लेटेस्ट Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच करेगा।

कब तक होगा लांच
कंपनी ने Pixel 10 Pro Fold फ़ोन के लांच डेट का खुलासा कर दिया है। रिपोर्ट को मानें तो इसे गलोबल बाजार में 20 अगस्त 2025 को गूगल के एक इवेंट में लांच किया जायेगा। लेकिन, भारत में इसके लांच डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन के बाद इस फोल्डेबल फ़ोन को भारत में पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़े !
Google Pixel 10 Pro Fold Series की लांच डेट कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स व कीमत
iPhone 17 Pro Max के फीचर्स लीक, मिलेगा बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा का नया अनुभव
लीक हुई iPhone 17 Pro की कीमत, जानें पुराने मॉडल से कितना होगा महंगा