4 कलर वैरिएंट और स्लीक डिज़ाइन के साथ एंट्री करेगा Redmi Note 15 Pro+, जानें डिटेल

Redmi Note 15 Pro+: एक रिपोर्ट से पता चला है कि रेडमी इसी महीने Note 15 Pro+ को मार्केट में लांच कर सकती है। कंपनी का मानना है कि 21 अगस्त 2025 को इसे चीन में लांच किया जायेगा। वहीँ, भारत में इसकी लांच डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन को 4 ट्रेंडिंग कलर्स और स्लीक डिज़ाइन के साथ इस डिवाइस को लांच करेगा। रेडमी के इस फ़ोन में 7000mAh तक की दमदार बैटरी और Snapdragon 7s Gen4 का पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Redmi Note 15 Pro+ Design Leak
Redmi Note 15 Pro+ Design Leak

4 कलर वैरियंट के साथ आएगा रेडमी का ये धांसू फ़ोन

Redmi Note 15 Pro+ स्मार्टफोन में 4 ट्रेंडिंग और नए कलर्स को शामिल किये जायेंगे। इसमें Midnight Black, Cedar White, Azure Blue और Misty Purple जैसे कलर शामिल है, जो दिखने में काफी आकर्षक होगा। यह कलर न सिर्फ दिखने में अच्छा होगा, बल्कि इस्तेमाल करने में भी आपको प्रीमियम फील देगा। 

Redmi Note 15 Pro+ के डिज़ाइन 

इस फ़ोन को मार्केट में स्लीक और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ लांच करेगा। इस फ़ोन के चारो साइड में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और पतले बेज़ेल्स का इस्तेमाल किया जायेगा, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगेगा। इसका बिल्ड क्विलटी भी काफी मजबूत होगा। अगर आप भी रेडमी के फेन्स है, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए शानदार रहने वाला है। 

Redmi Note 15 Pro+ के लीक फीचर्स

इसमें क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। फिलहाल कंपनी ने इसके रिफ्रेश रेट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फ़ोन में Snapdragon 7s Gen4 का इस्तेमाल किया जायेगा।

वहीँ, फ़ोन को पावर देने के लिए इस डिवाइस में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 90W फ़ास्ट चार्जर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिहाज से इस फ़ोन में 200MP का जबरदस्त कैमरा सेटअप दिया जायेगा। अगर आपको सेल्फी का बहुत शोक है तो इस फ़ोन में 60MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

Redmi Note 15 Pro+ Feature
Redmi Note 15 Pro+ Feature

कब होगा लांच

रेडमी के इस फ्लैगशिप फ़ोन को चीन में 20 अगस्त 2025 को लांच किया जायेगा। लांच के बाद इस फ़ोन को बिक्री के लिए चीन के ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध किया जायेगा। वहीँ, इंडिया में इसकी लांच डेट को लेकट कोई जिक्र नहीं किया गया है। चीन में इसकी कीमत 40,000 रूपए से कम रहने वाली है।

ये भी पढ़े !

108MP का कैमरा और 5200mAh बैटरी के साथ Honor X7c 5G लांच, जानें कीमत और वैरियंट

Flipkart का बड़ा धमाका, Tecno Pova 7 5G पर मिल रहा है 20% का शानदार डिस्काउंट

19 अगस्त को भारत में दस्तक देगा Redmi 15 5G, जानें फीचर्स व संभावित कीमत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।