Redmi Note 15 Pro+: गलोबल मार्केट बाद भारत में भी Note 15 Pro+ स्मार्टफोन को लांच किया जायेगा। इस फ़ोन को वर्तमान समय में भारत के गीकबेंच सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। इससे साफ पता चल रहा है कि इस मॉडल को इंडिया में बहुत जल्द लांच किया जा सकता है।
लिस्टिंग के अनुसार, इस डिवाइस में Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा। इस फ़ोन को भारत में Andorid 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच करेगी। रिपोर्ट की माने तो इस फ़ोन में QC OLED डिस्प्ले, IP69 रेटिंग और 50MP का शानदार कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

गीकबेंच सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ Redmi Note 15 Pro+
Redmi Note 15 Pro+ स्मार्टफोन को Xiaomi 2510ERA8BC मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में इस डिवाइस का Single core 1228 और Multi core 3230 बताया गया है। इस लिस्टिंग से कन्फर्म हो गया कि आने वाले कुछ दिनों में इस डिवाइस को भारतीय बाजार में लांच कर दिया जायेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस डिवाइस को Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जायेगा। इसमें Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का भी सपोर्ट दिया जायेगा।
Redmi Note 15 Pro+ के लीक स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला QC OLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसका रेज्युलेशन 1.5K पिक्सल होगा। इस फ़ोन को प्लास्टिक फ्रेम में लांच किया जायेगा। यह स्मार्टफोन सिल्क और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में दस्तक देगा। फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट वाला 50MP का शानदार कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
इसके आलावा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया जायेगा। कंपनी ने इसके फ्रंट कैमरा को लेकर कोई पुस्टि नहीं किया है। डिवाइस को धुल-मिट्टी और पानी से बचाने के लिए IP69 रेटिंग का फीचर्स भी मिलेगा। कंपनी ने इसके बैटरी लाइफ के बारे में नहीं बताया है। लेकिन, इस फ़ोन में 90W का डुअल चार्जिंग फीचर्स का इस्तेमाल किया जायेगा।

कब होगा लॉन्च
भारत में Redmi Note 15 Pro+ के लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, चीन में इस फ़ोन को 20 अगस्त को लांच किया जायेगा। कंपनी का मानना है कि चीन के बाद ही इस फ़ोन को भारत में पेश किया जायेगा। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में बता पाना थोड़ा मुश्किल साबित होगा।
August launch in China 🇨🇳
— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) August 17, 2025
~Q4 launch in India 🇮🇳
Redmi Note 15 Pro+ geekbench score :
Single core : 1228
Multi core : 3230
Most likely the SoC is SD 7s Gen 4 !
The phone is launching in late 2025 with Android 15 🤦🤦 pic.twitter.com/AX2euaJuqV
ये भी पढ़े !
iPhone 17 Pro Max के फीचर्स लीक, मिलेगा बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा का नया अनुभव
Google Pixel 10 Pro Fold Series की लांच डेट कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स व कीमत