Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition भारत में लांच, जानें फीचर्स व कीमत

Samsung ने Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह टेबलेट एक रग्ड टैबलेट है, जिसमे MIL-STD-810H का सर्टिफिकेशन मिला है। वहीँ, डिवाइस को धुल-मिटटी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग का भी फीचर्स दिया गया है। इस डिवाइस में 8-इंच WUXGA TFT डिस्प्ले , 5nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 5050mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाता है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition Features
Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition Features

Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition के फीचर्स

सैमसंग के इस रग्ड टैबलेट में 8 इंच का WUXGA TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका हाई रिफ्रेश रेट 120Hz हैं। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो मजबूती प्रदान करता हैं। इसमें तगड़े पर्फोमन्स के लिए 5nm ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों के लिए परफेक्ट है। वही, डाटा स्टोर करने के लिए 6GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रो SSD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ा सकते है। 

यह रग्ड टैबलेट एंड्रॉयड 15-आधारित One UI 7 पर रन करता है। यह सॉफ्टवेयर अपडेट 7 साल तक मेजर OS अपग्रेड देने का वादा करती है। इसके आलावा, इस डिवाइस का एंटरप्राइज एडिशन 36 महीने की बैटरी वारंटी देता है। अगर इस टेबलेट का बैटरी 36 महीने से पहले ख़राब हो जाती है। या फिर बैटरी से जुड़े कोई भी समस्या आती है तो उन्हें आप बिना किसी चार्ज के बदल सकते है। 

फोटोग्राफी के पर्पस से इस रग्ड टैबलेट में 13MP रियर कैमरा (f/1.9 अपर्चर) और LED फ्लैश देखने को मिलता है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए (f/2.2 अपर्चर) वाला 5MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। इसमें IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग का भी फीचर्स दिया गया है। डिवाइस की मजबूती के लिए MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी का सपोर्ट मिलता है, जो इस रग्ड टैबलेट को टूटने से बचाता है और इसे लंबे समय के लिए टिकाऊ बनाता है। 

Galaxy Tab Active 5
Galaxy Tab Active 5

Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition की कीमत

कंपनी ने Galaxy Tab Active 5 टेबलेट को भारत में दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीँ, इसके टॉप वैरियंट 8GB + 256GB की कीमत 56,999 रुपये रखी गई है। इस टेबलेट में आपको Brity Works, Zello for Work और Google Workspace जैसे कई शानदार फीचर्स भी दिए गए है, जो इस डिवाइस को प्रीमियम बनाता है।

ये भी पढ़े !

लांच से पहले Galaxy Tab S11 Ultra 5G के फीचर्स हुए लीक, यहाँ जानिए डिटेल

IMDA सर्टिफिकेशन पर नज़र आया Samsung Galaxy Tab S10 Lite, जानें क्या होगा खास

सितंबर में धूम मचाने आ रहा Samsung Galaxy Tab A11 Plus, जानें इसमें क्या मिलेगा नया


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।