इन AI फीचर्स के साथ दस्तक देगा Pixel 10 5G, जानें पूरी जानकारी

Pixel 10 5G AI Features: गूगल अपनी नई Pixal 10 सीरीज पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही मार्केट में पेश किया जायेगा। इस सीरीज में कुल चार मॉडल देखने को मिलेंगे, जिसमे Pixel 10 5G भी शामिल है। आज हम इस फ़ोन के AI फीचर्स के बारे में बताने वाले है, जो यूजर के काम को बेहद आसान कर देगा। 

दरअसल गूगल अपने स्मार्टफोन में AI फीचर्स को बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है। अगर आप भी इस फ़ोन को खरीदने की चाह बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। 

Pixel 10 5G Advance Ai Features
Pixel 10 5G Advance Ai Features

Pixel 10 5G में मिलेंगे एडवांस लेवल के AI फीचर्स

गूगल ने पहले ही कन्फर्म किया है कि इस डिवाइस को इसी महीने मार्केट में लांच करेगी। कंपनी ने लांच से पहले इस फ़ोन के AI फीचर्स को रिवील कर दिया है। कंपनी ने इसको लेकर एक टीजर भी जारी कर दिया है, तो आइये इन AI फीचर्स के बारे में जानते है। 

  • Speak-to-Tweak: यह खास तरह का AI फीचर्स है, जो यूजर के वॉयस कमांड के जरिए फोटो एडिट करने का काम को पूरा करता है। इसे लिए आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। 
  • Sketch-to-Image:इस फीचर के माध्यम से किसी भी स्केच को रियलिस्टिक फोटो में बदल सकते हैं। 
  • Video Generative ML: अगर आप Google फ़ोटो ऐप का इस्तेमाल करें तो उसमे AI-पावर्ड वीडियो एडिटिंग टूल के जरिये वीडियो को एडिट करने की सुविधा प्रदान करेंगे। 
  • Pixelsense वर्चुअल असिस्टेंट: यह फीचर्स भी AI का एक अहम हिस्सा है, जो आपके सवालों के जवाब देने में मदद करती है। 
  • Camera Coach: इस फीचर्स के जरिये किसी भी एंगेल में फोटो लेते समय स्टेबिलिटी और लाइटिंग को कण्ट्रोल किया जा सकता है। इससे फोटोज को बाद सुन्दर बनाया जा सकता है। 
  • Tensor G5 Chipset: यह फीचर्स खासकर गेमिंग और मल्टीटास्किंग यूजर के लिए है, जो AI के माध्यम से उनके पर्फोमन्स को बेहतर बनाता है। 
Pixel 10 5G Launch Date
Pixel 10 5G Launch Date

Pixel 10 5G कब होगा लांच

X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) से पता चला है कि, Pixel 10 5G फ्लगैशिप फ़ोन को मार्केट में 20 अगस्त 2025, दोपहर 12 बजे लांच किया जायेगा। इस फ़ोन को गूगल के एक इवेंट ‘मेड बाय गूगल’ के अंतर्गत लांच किया जायेगा। कीमत की बात तो कंपनी ने इसके ऑफिशल कीमत को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

ये भी पढ़े !

Google Pixel 10 Pro Fold Series की लांच डेट कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स व कीमत

लॉन्चिंग से पहले लीक हुए Google Pixel 10 Series के स्पेसिफिकेशन्स, यहाँ जानें डिटेल

Pixel 10 Pro Fold का लांच डेट हुआ कन्फर्म, AI फीचर्स के साथ मिलेगा ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप

लांच से पहले लीक हुआ Pixel 10 Pro के कलर्स वैरियंट और स्टोरेज वैरियंट, यहाँ देखें डिटेल्स


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।