Xiaomi 15T सीरीज प्राइस लीक: लॉन्च से पहले जानें सबकुछ

Xiaomi 15T Series Price Leak: टेक-गैजेट्स कंपनी श्याओमी ने पिछले साल Xiaomi 14T सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लांच किया था। इसी के अपग्रेट वर्जन पर Xiaomi 15T सीरीज को लाया जा रहा है। इस सीरीज को जल्द मार्केट में पेश किया जायेगा। 

हालाँकि, कंपनी ने इसके लॉन्चिंग डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। इस सीरीज में यूजर को दो मॉडल देखने को मिलेंगे, जिसमे स्टैंडर्ड Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro शामिल है। श्याओमी ने लांच से पहले इन दोनों मॉडल के कीमत को रिवील कर दिया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Xiaomi 15T Series Price
Xiaomi 15T Series Price

क्या होगी Xiaomi 15T Series की कीमत

XpertPick की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 15T को मार्केट सिंगल स्टोरेज मॉडल के साथ पेश किया जायेगा। इसमें सिर्फ 12GB + 256GB स्टोरेज शामिल किया गया है, जिसकी कीमत €649 (लगभग 58,000 रुपये) हो सकती है। इस फ़ोन में तीन शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जिसमे Black, Grey और Gold शामिल है।

Xiaomi 15T Pro की बात करें तो इस फ़ोन को दो स्टोरेज वैरियंट में पेश किया जायेगा। इसमें 12GB + 256GB स्टोरेज की कीमत €799 (लगभग 71,000 रुपये) और 12GB + 512GB स्टोरेज की कीमत €899 (लगभग 80,000 रुपये) हो सकती है। इस फ़ोन में भी Black, Grey और Gold जैसे कलर्स ऑप्शन देखने को मिलेंगे। 

Xiaomi 15T Series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi 15T में AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1220 x 2712 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 5000 nits तक की पिक ब्राइटनेस, 144Hz हाई रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेशन के साथ आएगा। इसमें OIS और 50MP OVX8000 sensor वाला 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

बेहतरीन पर्फोमन्स के लिए इस डिवाइस में Mediatek Dimensity 8400 का प्रोसेसर मिल सकता है, जो 3.25 GHz तकनीक पर रन करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो 67W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस रहेगा।

वहीँ, Xiaomi 15T Pro में Android v16 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा, जो AI से लैस रहेगा। इसमें LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो Shatterproof Glass और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एंट्री करेगा। कंपनी ने इसके प्रोसेसर को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। 

लेकिन, इस फ़ोन में 50MP + 50MP + 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेंगे, जो OIS और Sony IMX858 5X सेंसर से लैस रहेगा। इसमें भी 5500MP की दमदार बैटरी दिया जायेगा, जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा। 

Xiaomi 15T Series Launch Date
Xiaomi 15T Series Launch Date

Xiaomi 15T Series कब होगा लांच

कंपनी ने अभी तक Xiaomi 15T Series के लांच डेट से जुड़े किसी भी तरह की जानकारी नहीं दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अक्टूबर 2025 तक एक सीरीज को लांच किया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी का फीचर्स देखने को मिलेग। 

ये भी पढ़े !

Redmi 15 5G Review: रेडमी का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन आपके लिए कितना है बेस्ट, इस रिव्यु से समझें

इस दिन शुरू होगी Redmi 15 5G की पहली सेल, मिलेगा हज़ारो रूपए का डिस्काउंट

भारत में Vivo V60 5G की बिक्री शुरू, हज़ारों रूपए बचाने का सुनहरा मौका


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।